Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: निर्माणाधीन भवन के गुणवत्ता विहीन बनाये जाने एवं जवा थाने से सोहागी थाने में जोड़ें जाने को जिला कलेक्टर रीवा को सौपा गया ज्ञापन।

Teonthar News: निर्माणाधीन भवन के गुणवत्ता विहीन बनाये जाने एवं जवा थाने से सोहागी थाने में जोड़ें जाने को जिला कलेक्टर रीवा को सौपा गया ज्ञापन।

0
Teonthar News: निर्माणाधीन भवन के गुणवत्ता विहीन बनाये जाने एवं जवा थाने से  सोहागी थाने में जोड़ें जाने को जिला कलेक्टर रीवा को सौपा गया ज्ञापन।

रीवा जिले की त्योथर तहसील हमेशा सुर्खियो में रही है। जिसके पिछडने में कही न कही अधिकारियो की उदासीनता भी रही है। त्योथर तहसील जिले की सबसे पुरानी और बड़ी तहसील में जानी जाती रही है। शासन द्वारा तहसील भवन के नये निर्माण की सौगात तो मिली परन्तु भृष्टाचार की भेंट चढ़ती गयी। शुरू से लेकर इसकी गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़े होते रहें हैं। ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से घटिया सामग्री से भवन निर्माण करायें जा रहें हैं। जिला कलेक्टर रीवा का त्योथर दौरा भी हुआ। अधिवक्ता संघ त्योथर के के पूर्व अध्यक्ष – बृम्ह नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में एक ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर रीवा को भी निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को लेकर सौंपा गया। समय-समय पर तहसीलदार एवं एस०डी०एम० त्योथर को भी ज्ञापन पत्र सौंपा गया। किन्तु जिला कलेक्टर महोदया निर्माणाधीन भवन को देखने भी नहीं आई। जिससे एक कहीं न कहीं प्रश्न चिन्ह भी खडा होता दिखाई पड रहा है। जिसकी गुणवत्ता को लेकर समाचार पत्रों और शोसल मीडिया पर खबरों का निरन्तर प्रकाशन भी होता रहा है। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ जिसकी जांच आवश्यक है। ठेकेदार मस्त है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं जवा थाने से हटाकर सोहागी थाने में कुठिला कोनिया गांव को जोड़े जाने का मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे अरूणेन्द्र तिवारी ,कृष्ण जी तिवारी ,मनोज गहरवार, लक्ष्मीकांत तिवारी , कुश कुमार मिश्र, कौशलाधीश पाण्डे, एडवोकेट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here