[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Teonthar News: नगर परिषद में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

त्यौंथर संविधान के 75 वीं सालगिरह में जगह जगह मनाया गया गणतंत्र दिवस किए गए सांस्कृतिक आयोजन त्यौंथर नगर परिषद में अध्यक्षा श्रीमती कृष्णावती शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान कर अमर शहीदों को किया गया नमन । कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद की अध्यक्षा ने कार्यक्रम को संबोधित कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सब भारतवासी 75 वर्ष पूर्ण कर 76वें में प्रवेश कर रहे हैं। जब हमारा संविधान बनाया गया था। यह संविधान की हमें सिखाता है। की कैसे हमें किसी भी कार्य को करने के लिए संविधान का पालन करना चाहिए। हमें हर काम को अनुशासन से करना चाहिए। Lवहीं श्रीमती शुक्ला ने कहा कि मैं अपने कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों को भी इस मंच से कहती हूं आप सब भी संविधान में बनाए गए कानूनों पर चलकर नगर की जनता के लिए सेवा भाव से कार्य करें क्योंकि यह जानता ही हमारे लिए जनार्दन है । वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। जब पूरा देश आज के इस अवसर को बड़े ही धूम धाम के साथ माना रहा है। उसी के उपलक्ष्य में हम सब भी यहां एकत्रित हुए हैं। आज के ही दिन हमारे देश का संविधान लागू किया गया था।bहम सब उसी संविधान पर चलकर अपने जीवन को कृतार्थ करने की कोशिश करें। यही प्रयास होना चाहिए। श्रीवास्तव जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में सभी सम्मानित पार्षद गण, कर्मचारी आधिकारी एवं नागरिक जन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores