चाकघाट, रीवा। त्योंथर ब्लाक के ग्राम पंचायत बसहट के आदिवासी प्लांट बस्ती में पूर्व मे लगे हैंडपंप पानी के जगह हवा उगल रहे है। ग्रामीणों को पानी के लिए काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है पीएचई विभाग के अधिकारीयों से की गई लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हैंडपंप की मरम्मत नही की गई वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि खराब पड़े हैंडपंप में पाइप एवं राइजिंग पाइप लगा दिया जाए तो पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर खराब पड़े हैंडपंप को बनवाकर ग्रामीणों के पानी की समस्या का निदान कराएं ताकि लोगों को पीने का पानी सुलभ हो सके।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: ग्राम पंचायत बसहट में हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण पेयजल से परेशान