Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: क्षेत्र के तालाबो पर अनाधिकृत तरीके से बसें लोगों विस्थापित होने का लगने लगा भय कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही सूत्र

Teonthar News: क्षेत्र के तालाबो पर अनाधिकृत तरीके से बसें लोगों विस्थापित होने का लगने लगा भय कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही सूत्र

0
Teonthar News: क्षेत्र के  तालाबो पर अनाधिकृत तरीके से बसें लोगों विस्थापित होने का लगने लगा भय कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही सूत्र

त्योथर रीवा जिले की सबसे पुरानी तहसीलो में सुमार त्योथर तहसील क्षेत्रान्तर्गत सरकारी तालाबो पर अनाधिकृत तरीके से बसें लोगों को अब लगने लगा है कि उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशो के परिपालन में त्योथर तहसील में भी तालाबो के अतिक्रमण को लेकर सोषल मीडिया और समाचार पत्रो में खबरो के प्रकाशन होने के बाद लोगों द्वारा किये गये तालाबो पर अतिक्रमण को लेकर गली चौराहो पान की दुकानो पर चर्चाओ का भी दौर शुरू हो गया है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अनाधिकृत तरीके से तालाबो पर कब्जा जमाए हुए लोगों में कही न कही भय की स्थिति देखी जा रही है कि मध्य प्रदेश शासन कही न कही जल्द ही कोई बड़ी कार्यवाही कर सकती है लोक सभा चुनाव सन्निकट है इसलिए लोगों को देरी का एहसास हो रहा है जबसे नवआगन्तुक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संजय जैन ने त्योथर का कामकाज सम्भाला है और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखकर अमूमन लोग ने कयास लगाना शुरू कर दिये है जिससे अतिक्रमण कर्ताओ में भय की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है वह तहसीलदार श्री राजेश तिवारी द्वारा मीडिया में दिया गया बयान कही न कही तालाबो पर अतिक्रमण किये हुए अतिक्रमण कर्ताओ में भय ब्याप्त होता दिखाई पड रहा है हो भी क्यो न मध्य प्रदेश शासन और उच्च न्यायालय जबलपुर की मन्शा भी रही है कि जल्द से जल्द तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय तालाबो को कब तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है कहीं न कहीं किसी न किसी रुप में चर्चाओ का दौर जारी है।
:अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here