त्योथर रीवा जिले के अन्तर्गत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में खाद्यान्न वितरण शासन द्वारा गरीब परिवारों के लिए कराया जा रहा है जिसमें खाद्यान्न का अतिरिक्त आवंटन भी किया जा रहा है जहां पर अतिरिक्त आवंटन के नाम पर खुलेआम भृष्टाचार किया जा रहा है त्योथर ही नहीं अपितु जवा तहसील में भी यही हाल है खाद्यान्न पर्ची निकाल ली जा रही है और खाद्यान्न गरीबो का डकारा जा रहा है जिसकी भृष्टाचार की गिरफ्त में सहकारिता विभाग के खुले संरक्षण में हो रहा है यदि सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो जाए तो उक्त अतिरिक्त आवंटन में हुएं भृष्टाचार की पोल खुल सकती है हमारे संवाददाता से रूबरू होते हुए एडवोकेट कौशलाधीश पांडेय ने अतिरिक्त आवंटन हुए भृष्टाचार के जांच की मांग की है आईए आपको सुनाते हैं एडवोकेट कौशलाधीश पांडेय की जुबानी कौन सही है कौन ग़लत है यह तो जांच के बाद पता चलेगा।
अनुपम अनूप