घटिया सामग्री का जमकर हुआ प्रयोग कभी नहीं हुआ रोलर का प्रयोग और पानी का छिड़काव पटरियो का निर्माण हुआ खराब ठेकेदार मस्त प्रशासन पस्त लोकनिर्माण विभाग बना मूकदर्शक
त्योथर तहसील के अन्तर्गत त्योथर पचामा चिल्ला मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा टेन्डर दिया गया कितने किलोमीटर का कार्य स्वीकृत है किस कार्य दायी संस्था को दिया गया इसकी कितनी लागत है कहीं पर न बोर्ड लगाया गया और न कहीं इसका उल्लेख किया गया पूरी सड़क में कहीं पर भी नया मैटेरियल नहीं डाला गया केवल लालमोरम का उपयोग किया गया कभी भी रोलर का कही पर प्रयोग भी नहीं किया गया और न कभी पानी का छिड़काव किया गया रातों रातों सड़क का केवल डामरी करण कर दिया गया दो दिनो के अन्दर सडक उखड़ गयी गिट्टियां बाहर आ गई आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है पूरी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सरकारी धन का खुलेआम बन्दर बांट होता दिखाई पड रहा है त्योथर के
अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और संघ के संरक्षक ब्रह्म नारायण शर्मा जी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणेन्द् तिवारी जी कृष्ण जी तिवारी लक्ष्मीकांत मिश्रा मनोज सिंह गहरवार कौशलाधीश पांड़ेय कुश कुमार मिश्रा और अन्य अधिवक्ता ने तहसीलदार त्यौथर को सौपा ज्ञापन। :अनुपम अनूप