छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। एसआईटी ने सुरेश चंद्राकर को सोमवार तड़के गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी को बीजापुर लाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मुकेश चंद्राकर के शव को 3 जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर से सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था, जिसमें शरीर पर कई जगह कठोर और कुंद वस्तुओं से वार करने के निशान थे।
पुलिस ने पहले ही सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया था। 1 जनवरी को लापता हुए मुकेश का शव 3 जनवरी को मिला था, और उनके हत्यारे की तलाश में पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया था। 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।