क्या आपने भी सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ के लिए टिकट बुक कर ली है? अगर नहीं की, तो हो सकता है आपको पछताना पड़े। क्योंकि सिनेमाघरों में जो तूफान आया है, उसने बॉक्स ऑफिस की नींव हिला दी है। पहले ही दिन इतने करोड़ की कमाई… वो भी सुबह के शो में ही! क्या ये गदर 2 के बाद सनी देओल का अगला मास ब्लास्ट है? या फिर बस प्रचार का शोर? आइए, ‘The Khabardar News’ के इस खास विश्लेषण में जानते हैं – सनी की ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर कैसे मचाई बवाल, और कौन-कौन से रिकॉर्ड कर दिए चूर-चूर।
साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही सनी देओल की ‘जाट’, जो 10 अप्रैल को रिलीज हुई। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है साउथ के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने, जिन्होंने 90 के दशक के गुस्से वाले सनी देओल को फिर से पर्दे पर जीवित कर दिया है। दर्शकों को एक बार फिर वही दमदार पंच, दहाड़ती आवाज़ और रौद्र रूप में ‘जाट’ देखने को मिला। रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर और सनी के संवादों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। और अब, पहले ही दिन सुबह 10:45 बजे तक ‘जाट’ ने 9.46 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है — जो अपने आप में एक बड़ा धमाका है।
‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए खुद को टॉप 4 ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। अभी तक छावा (33.10 करोड़), सिकंदर (30.06 करोड़) और स्काई फोर्स (15.30 करोड़) जैसी फिल्में ही उससे ऊपर हैं। मगर जाट ने आजाद, इमरजेंसी, देवा, बैडऐस रविकुमार, सनम तेरी कसम री-रिलीज, और द डिप्लोमैट जैसी फिल्मों को ओपनिंग में पछाड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल आंकड़ों के आने के बाद जाट की रैंकिंग और ऊपर जा सकती है। यानी सनी देओल ने फिर से साबित कर दिया कि एक असली हीरो उम्र नहीं, जज्बे से चलता है।
दिलचस्प बात ये है कि जाट को बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स वही है जिसने पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर बनाई। आज ही के दिन इस हाउस की एक और फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी रिलीज हुई है जिसमें साउथ सुपरस्टार अजित कुमार लीड में हैं। गुड बैड अग्ली ने 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है, जबकि ‘जाट’ उसकी एक तिहाई रकम ही कमा पाई है। हालांकि, जाट को हिंदी बेल्ट के दर्शकों का प्यार मिल रहा है – जो गुड बैड अग्ली के पास नहीं है। ऐसे में एक ही प्रोडक्शन हाउस की दो फिल्में आपस में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आ रही हैं।
गदर 2 के बाद सनी देओल की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया है। सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लंबी कतारें, सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स और सनी के डायलॉग्स की गूंज, सब कुछ बताता है कि ‘जाट’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक इमोशनल कमबैक है। खास बात यह है कि फिल्म को मूल रूप से भारत के छोटे शहरों और गांवों के दर्शकों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां एक्शन और इमोशनल ड्रामा को अब भी पसंद किया जाता है। जनता की प्रतिक्रियाएं देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी तेजी से कमाई कर सकती है।






Total Users : 13152
Total views : 31999