Tuesday, April 8, 2025

महाकुंभ स्नान की चढ़ी ऐसी खुमार, 150 रुपये लेकर घर से भागा मासूम, प्रयागराज की जगह पहुंचा दमोह

MP News: एक 12 साल के मासूम को महाकुंभ स्नान करने की ऐसी चाह हुई कि वो जेब में 150 रुपये लेकर घर से भाग निकला. मासूम भटकते भटकते प्रयागराज की जगह दमोह पहुंच गया. जिसे पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है. पुलिस द्वारा उसके परिजनों की तलाश की जा रही है

Damoh News: देश दुनिया मे इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की धूम है. इस कुंभ कि कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आ रही है. लोग किसी भी कीमत पर गंगा स्नान करना चाह रहे हैं. इस बीच दमोह रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक 12 साल का मासूम पुलिस को मिला. जो महाकुंभ स्नान के लिए घर से निकला था. लेकिन गलत ट्रेन में बैठने की वजह से वह प्रयागराज की जगह एमपी के दमोह पहुंच गया. 
12 साल के मामसू को जब कुंभ स्नान की चाह लगी तो वह घर से 150 रुपये लेकर निकल गया. भटकते भटकते वो प्रायगराज की जगह एमपी के दमोह पहुंच गया. अच्छा हुआ कि वो दमोह पुलिस की नजर में आ गया और यहां पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपने पास सुरक्षित कर लिया है. बच्चे को उसके माता पिता से मिलवाने पुलिस मशक्कत कर रही है 

थाने लेकर पहुंची पुलिस
दरअसल, दमोह रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की भारी भीड़ के चलते पुलिस बल प्लेटफार्म पर तैनात है और यात्रियो का सहयोग कर रही है इसी दौरान सोमवार को पुलिस की नजर में एक बच्चा आया जो भटक रहा था. पुलिस को लगा कि ये बच्चा अकेला है और कुछ गड़बड़ है, पुलिस ने मासूम से बात की तो शक सही निकला. वाकई ये मासूम भटकते भटकते यहां पहुंचा है. पुलिस वालों ने इतनी भीड़भाड़ में भी इस मासूम को लेकर पुलिस थाने पहुंची.

उमरिया का रहने वाला है मासूम
पुलिस के आला अफसरों ने उससे पूछताछ की तो मालूम चला कि 12 साल का ये बच्चा मध्य प्रदेश के उमरिया का राजू आदिवासी है. राजू ने बताया कि वो प्रयागराज महाकुंभ में जाना चाह रहा था और जब घर से निकला तो उसके पास 150 रुपये थे और खर्च होते होते अब महज 50 रुपये उसके पास बचे हैं. लोगो से कुंभ के बारे में सुनके और टीवी पर मेले को देख कर उसका भी मन वहां जाने का हुआ और वो एक ट्रेन में बैठ गया. मासूम राजू को पता नहीं की उसे किस ट्रेन में बैठना है. इस वजह से वह ट्रेन बदल बदल कर भटकते हुए दमोह पहुंच गया. 

सायबर सेल की ली जा रही मदद
दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी के ने बताया कि आदिवासी तबके के इस मासूम ने अब तक जो जानकारी दी है उसके अनुसार ये बच्चा ठीक से कुछ बता नहीं पा रहा है. लेकिन जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार ये उमरिया का रहने वाला है, माता पिता मजदूरी करते हैं. इसने एक मोबाइल नंबर भी बताया है जो सम्भवतः उसके पिता का है. लेकिन हाल फिलहाल वो नंबर बंद है. जिस वजह से उस नंबर से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. अब सायबर सेल की मदद से पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि उमरिया और अनूपपुर पुलिस से भी दमोह पुलिस संपर्क में है. ताकि मासूम के परिवार वालो तक पहुंचा जा सके. पुलिस के पास सुरक्षित राजू की देखभाल दमोह पुलिस कर रही है. इतनी भागमभाग में पुलिस ने इस मासूम की तकलीफ को समझा तो अब पुलिस के इस काम की सराहना भी हो रही है और सभी की एक ही उम्मीद है कि मासूम राजू के माता पिता मिल जाएं और वो अपने घर तक पहुंच जाए.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
Columbus
-2°C
Clear sky
5.6 m/s
59%
763 mmHg
03:00
-2°C
04:00
-4°C
05:00
-5°C
06:00
-5°C
07:00
-6°C
08:00
-5°C
09:00
-4°C
10:00
-3°C
11:00
-1°C
12:00
0°C
13:00
2°C
14:00
3°C
15:00
4°C
16:00
5°C
17:00
5°C
18:00
5°C
19:00
4°C
20:00
2°C
21:00
1°C
22:00
0°C
23:00
0°C
00:00
-1°C
01:00
-1°C
02:00
-2°C
03:00
-2°C
04:00
-3°C
05:00
-3°C
06:00
-3°C
07:00
-3°C
08:00
-2°C
09:00
0°C
10:00
2°C
11:00
4°C
12:00
6°C
13:00
7°C
14:00
7°C
15:00
7°C
16:00
7°C
17:00
8°C
18:00
8°C
19:00
7°C
20:00
7°C
21:00
6°C
22:00
6°C
23:00
5°C
07:07