Wednesday, November 6, 2024

Sports News: 501मैच, 25,582रन, 76शतक और 131 अर्धशतक, 53.63 की एवरेज, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 15 साल पूरे

http://8501 मैच…25,582 रन…76 शतक और 131 अर्धशतक…53.63 की एवरेज। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 15 साल पूरे हुए। विराट ने अपने डेब्यू के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज विराट के हिस्से आए हैं। विराट ने बीते 15 वर्षों में सबसे ज्यादा अर्धशतक, शतक और दोहरे शतक लगाए हैं। सबसे ज्यादा ICC अवॉर्ड्स भी विराट को दिए गए हैं। विराट ने 111 टेस्ट मैच में 8676 रन बनाए हैं, जहां उनका एवरेज 49.29 रहा है। 275 ODI में विराट के हिस्से 12898 रन हैं, जहां उनका एवरेज 57.32 है। 115 T-20 मुकाबलों में विराट ने 52.73 की औसत से 4008 रन अपने नाम किए हैं।

2008 में आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने 22 गेंद पर 12 रन बनाए थे। उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर उसी मैच में 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए थे। भारतीय टीम मैच में सिर्फ 146 रन ही बना सकी और श्रीलंका 8 विकेट से विजयी रहा था। शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही थी, लेकिन विराट ने बहुत जल्दी सब बदल कर रख दिया। इसके बाद विराट कोहली ने अपने चौथे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 54 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। देखते-देखते विराट ने तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली और भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए।

विराट कोहली जब 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम में थे, तब उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। विराट ने अपनी कप्तानी में 2019 में विश्व कप खेला, लेकिन सेमीफाइनल में हार गए थे। अब 2023 में उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट को इस बड़े टूर्नामेंट में उतरने का मौका मिलेगा, जहां वह दूसरी बार विश्व कप जीतने का हर संभव प्रयास करेंगे। विराट वनडे में सबसे तेजी से 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार और 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आंकड़े बताने को काफी हैं कि विराट को ODI कितना रास आता है। उम्मीद है कि विराट कोहली हिंदुस्तान में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में रंग में नजर आएंगे। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाएंगे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores