पहलगाम आतंकी हमला: जब जन्नत में मौत उतरी
पहलगाम, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, अब खून और चीखों की घाटी बन गई है। हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे और आक्रोश में डाल दिया है। 5 आतंकियों ने मिलकर बेगुनाह सैलानियों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में खासकर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जो मानवता और धर्मनिरपेक्षता पर एक सीधी चोट है। इस निर्मम हमले में कुल 26 लोगों की जान गई। पीड़ितों को धर्म के आधार पर छांटा गया, एक जगह इकट्ठा किया गया और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। इन घटनाओं ने न केवल मानवता को झकझोर दिया है बल्कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के सामने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन तेज
हमले के बाद सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बैसारन के घने जंगल, जो अब तक ट्रैकिंग और सैर के लिए जाने जाते थे, अब सुरक्षा बलों के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी इन्हीं जंगलों से होते हुए हमले की जगह पर पहुंचे थे और गोलीबारी के बाद वापस यहीं छुप गए। अब इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में हुई है। इनके स्केच भी जारी कर दिए गए हैं। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और तलाशी अभियान लगातार चल रहा है।
धर्म के नाम पर बर्बरता: मानवता शर्मसार
सबसे दिल दहला देने वाली बात यह रही कि आतंकियों ने पहले सैलानियों की धार्मिक पहचान की और फिर सिर्फ हिंदू पर्यटकों को चुनकर गोली मारी। ये न केवल जघन्य अपराध है, बल्कि देश के सौहार्द और एकता पर बड़ा हमला है। धर्म के आधार पर की गई ये हत्या सिर्फ एक धार्मिक समुदाय पर हमला नहीं, बल्कि पूरे भारत की आत्मा पर चोट है। जो स्थान शांति, सुंदरता और भाईचारे के लिए जाना जाता था, आज वहां लहू से लाल जमीन और मातम पसरा हुआ है।
‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ बैसारन में अब डर का साया
बैसारन, जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहा जाता है, अपने हरे-भरे जंगलों और बर्फीली वादियों के लिए मशहूर है। लेकिन अब वहां की फिजाओं में डर समा गया है। जहां कभी परिवार ट्रैकिंग के लिए आते थे, वहां अब सुरक्षाबलों के बूटों की आवाज सुनाई दे रही है। पर्यटन पर भी इसका गहरा असर पड़ने की आशंका है। सरकार से लेकर आम लोग तक सभी इस घटना से आहत हैं और देश की एकता के खिलाफ इस साजिश को नाकाम करने की अपील कर रहे हैं।





Total Users : 13304
Total views : 32221