SIRMOUR NEWS 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सिरमौर विधानसभा के जवामंडल के बूथों में किया गया महा जनसंपर्क

0
150
image 89

भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान एवं जनसंपर्क से जनसमर्थन के तहत मोदी जी के 9 साल का कार्यकाल पूरे होने पर रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा के जवा मंडल के कई बूथों में जाकर घर-घर जनसंपर्क किया एवं चौपाल लगाई। महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल जी, जनपद पंचायत सिरमौर अध्यक्ष श्रीमती रवीना साकेत जी, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री रविराज विश्वकर्मा जी द्वारा भनिगवा शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 140,141,142,143,145 कोनी शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 58,59,60,61 एवं अतरैला शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 119 में जनसंपर्क किया एवं मोदी जी की योजनाओं के पत्रक बांटे और लोगों को मोदी जी एवं शिवराज जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जाने और उसका लाभ लें इसका आग्रह सभी गरीबों से किया साथ ही भूतों में निवासरत बुद्धिजीवियों से भी जनसंपर्क कर भनिगवा में भूतपूर्व सैनिक श्री गायत्री प्रसाद शुक्ला जी, गढ़ेहरा में सरपंच श्री नारायण दास मिश्रा जी से, चौड़ीडाढ़ी में भूतपूर्व सैनिक श्री सुब्रन लाल कोल जी से एवं देवघर में भूतपूर्व सैनिक श्री राम जी शर्मा जी से मिलकर जन समर्थन मांगा एवं मिस काल करवाए। महा संपर्क अभियान में भाजपा मंडल जवा के मीडिया प्रभारी श्री सत्यदेव विश्वकर्मा जी, भनिगवा संयोजक श्री ओम पांडे जी, कोनी शक्ति केंद्र के संयोजक श्री सच्चिदानंद पांडे जी, सह संयोजक श्री सीताशरण यादव जी,अतरैला शक्ति केंद्र के सह संयोजक श्री अर्जुन सिंह जी, श्री प्रदीप तिवारी जी सहित सभी बूथों के अध्यक्ष महामंत्री, बीलए02 एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

image 90

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here