सिरमौर नगर के यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय सिरमौर के समीप सात दिवसीय 21 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ के साथ ही दिव्या राम कथा वृंदावन की रासलीला एवं विराट संत सम्मेलन का भव्य आयोजन परम पूज्य सद्गुरु देव श्री श्री 1008 श्री सनकादिक जी महाराज चित्रकूट धाम के पावन सानिध्य में आयोजित होने जा रहा है स्मरण हो कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य कार्यक्रम की सफलता को लेकर किया जा रहा है सनकादिक महाराज द्वारा भूमि पूजन पूर्व में ही किया जा चुका था पूजित भूमि के प्रांगण में यज्ञशाला का निर्माण मंच का निर्माण भगवान जी का कक्ष महाराज जी का कक्ष भंडारण कक्ष का बृहद निर्माण किया जा चुका है महाराज जी के मार्गदर्शन में ही आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है कार्यक्रम 2 मार्च से लेकर महाशिवरात्रि 8 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा पंचांग पूजन ब्राह्मण वरण एवं मंडप प्रवेश के साथ आरंभ किया जाएगा प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 तक देव पूजन 10:00 बजे से 1:30 बजे तक हवन कार्यक्रम के बाद 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक राम कथा के बाद 7:00 बजे से वृंदावन की रासलीला कार्यक्रम किए जाएंगे कार्यक्रम को लेकर सिरमौर नगर सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह बना हुआ है पूरे सिरमौर नगर को सजाया गया है एवं कार्यक्रम का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राम सज्जन शुक्ला रमाकांत शुक्ला नगर परिषद सिरमौर अध्यक्ष संदीप सिंह सुरेश मिश्रा विनय मिश्रा राजकुमार शुक्ला राजेश सेन एवं समस्त धर्म अनुरागी द्वारा अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही सिरमौर में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएं।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News : 21 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन 2 मार्च से दिव्य श्री राम कथा वृंदावन की रासलीला के साथ ही विराट संतों का होगा सम्मेलन