Sirmour News: होलिका दहन की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडी एम सिरमौर सहित पुलिस बल पहुचा

0
50

थाने में बैठक लेकर दोनो पक्षों को सुना और होलिका दहन की जमीन पर दुकान नही लगाने के निर्देश दिए

बैकुंठपुर
नगर में होलिका दहन के लिए आवंटित भूमि के अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार दोपहर सिरमौर एसडीएम आर के सिन्हा एसडीओपी उमेश प्रजापति,थाना प्रभारी विजय सिंह ,राजस्व निरीक्षक ,बैकुंठपुर हल्का पटवारी सहित बैकुंठपुर सहित अतिरिक्त पुलिस बल ने होलिका दहन
की जमीन का मौका कर नाप भी कि गई है बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर के धर्मशाला के पास हिन्दू समुदाय के लिए होलिका दहन के लिए जगह चिहिन्त हुई थी उसी में हर वर्ष होलिका दाहन कराया जाता था जो कई वर्षो से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर दुकान खोलकर व्यापार फैला लिए है जिनसे हिन्दूओ आस्था का त्यौहार खतरे में पड़ गया था जिसके लिए अतिक्रमण हटवाने के लिए वर्तमान में आवेदक द्वारा जबलपुर के हाईकोर्ट में केश चल रहा है इसके लिए बैंकुठपुर में गुप्ता समुदाय के लोग ने बाउंड्री एवं अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए पूर्व के एस डी एम सहित विभगाधिकारियो को अनेकों बार आवेदन देकर इस जगह से अतिक्रमण हटवाने मांग करते आ रहे है लेकिन उसके बाद भी जमीन अतिक्रमण मुक्त नही हो सकी ।बैठक में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग बैकुंठपुर थाने एकत्रित हो हुए और अपना अपना पक्ष अधिकारियों के सामने रखा , व्यापारी समुदाय के लोगो ने कहा कि उस जमीन पर होलिका दहन के नाम से जमीन आवंटित है जिस पर सिर्फ होलिका दाहन के दिन दुकान हटा लेते है और जैसे त्यौहार चला जाता है दूसरे दिन अतिक्रमण कर लेते है कई वर्षो से ऐसा किया जा रहा है। कब्जा मुक्त जमीन बाउंड्री बाल करवाने के लिए पक्ष रखा वही मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कहा कि हम लोगो का रोजगार छिन जाएंगा जिस पर वर्तमान में दूसरी जगह खेल मैदान के जमीन के आस पास दुकान लगाने के लिए अधिकारियों ने कहा है वही एसडी एम सिरमौर ने दोनो समुदाय के लोगो को एक सप्ताह का समय दिया और कहा है कि 7 अप्रैल को दो पक्ष आपने आवेदन के साथ पक्ष रखे फ्री हाल उस जगह पर कोई भी दुकान नही लगाएंगे नहीं तो कारवाई की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here