विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सिरमौर, मौके पर दिए गए लाभपत्र एवं करायें गए आवेदनमध्य प्रदेश के साथ-साथ सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा इन दिनों चल रही है, इसी के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस सुशासन दिवस के अवसर पर सिरमौर में यात्रा पहुंची। यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सिरमौर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरमौर नगर परिषद के उपाध्यक्ष विजय सोनी के द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर परिषद सिरमौर के सीएमओ श्री सिद्दीकी के द्वारा केंद्र एवं राज्य स्तर पर चल रही योजनाओं के बारे में नगर वासियों को अवगत कराया गया।
वही संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना, आधार कार्ड नवीनीकरण, जन अभियान परिषद, मातृ वंदना योजना के स्टाल लगाए गए थे। जहां पर हितग्राहियों की योजनाओं से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान किया गया, वहीं नवीन आवेदन भी प्राप्त किए गए, साथ ही साथ कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पात्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी की जन लाभकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया गया, साथ ही साथ 1947 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में पीएम में मोदी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की गई।
संकल्प यात्रा के दौरान लगाए गए स्टॉल से 100 से अधिक नगरवासियों की विभिन्न योजनाओं के पंजीयन एवं आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। संकल्प यात्रा में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष रजनीश कुशवाहा एवं परामर्शदाता अनुपम अनूप, निकिता सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह, उपाध्यक्ष विजय सोनी, सीएमओ श्री सिद्दकी, खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा, जन अभियान परिषद परामर्शदाता अनुपम अनूप, निकिता सिंह, दुल्हारा सरपंच संतोष रावत, पार्षद विशाल गुप्ता, प्रेमा दहिया, एडवोकेट शैलेंद्र भदौरिया, पंजाब बैक प्रबंधक पंकज शुक्ला, अभिलाष गुप्ता, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, भारी संख्या में छात्र छात्राएं, व नगरवासी मौजूद रहे।
: अनुपम अनूप