Sirmour News : विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सिरमौर के दुलहरा ग्राम पंचायत, दी गयी योजनाओं की जानकारी

0
212
IMG 20231222 161521

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के दुलहरा ग्राम पंचायत

IMG 20231222 153250

रीवा सिरमौर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश सहित सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में भी चल रही है, जिसके अंतर्गत यह यात्रा आज सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलहरा पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर के मंदिर मे पूजा करके की गयी, जिसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष रवीना साकेत की उपस्थिति में विभिन्न विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कर्मचारी एवं अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण जनों को केंद्र और राज्य सरकार के संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही साथ मौके पर हितग्राहियों के आवेदन पत्र भी स्वीकार किए गए। इस अवसर पर जन अभियान परिषद की तरफ से अनुपम अनूप के द्वारा जन अभियान परिषद के लक्ष्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष रजनीश कुशवाहा के द्वारा ग्रामीण जनों से चर्चा करके सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दुलहरा के अध्यक्ष प्रेमलाल दहिया जी ने स्वास्थ्य विभाग, टीवी उन्मूलन विभाग, नल जल विभाग, बिजली विभाग, खाद्यान्न विभाग के उपस्थित कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारियां देने एवं आवेदन पत्र स्वीकार करने का आग्रह किया। जनपद पंचायत अध्यक्ष रवीना साकेत ने अपने उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 1947 तक भारत के विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में किया जा रहे कार्यों के बारे में जनता को रूबरू कराया, एवं सभी विभागों से जानकारियां प्राप्त करते हुए जिन हीतग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उनके आवेदन तत्काल जमा कर करके, जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रवीना साकेत, दुलहरा सरपंच संतोष कोल एवं ग्रामसचिव इंद्र बहादुर सिंह के साथ ही भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा,मप्र जन अभियान परिषद के परामर्शदाता अनुपम अनूप, मेंटर निकेता सिंह, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दुलहरा के अध्यक्ष प्रेमलाल दहिया,विद्या निर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति के सचिव राजीव द्विवेदी, रेडक्रॉस के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सिंह, सचिव भैयामन सिंह, प्रेमलाल गुप्ता, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के उग्रभान दाहिया, जनमित्र अभिनेष गुप्ता, टीबी उन्मूलन विभाग के अजीत तिवारी व संगीता सिंह, संतोष दाहिया, मनबोध सिंह, श्रीनिवास साकेत, वीरेन्द्र दाहिया, आगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्तायों, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी व भारी संख्या में दुलहरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन शामिल हुए।

IMG 20231222 161850

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here