जवा एसडीएम एवं तहसीलदार के द्वारा दी जा रही समझाइस से भी नही माने लोग
जवा/ रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनी कला के पोखरी टोला, पैपखरा टोला, तलरी टोला, रूपौली,एवं चांद कुरैली के ग्रामीणों ने बूथ क्रमांक-64, 65 में एक साथ मतदान का बहिष्कार कर दिए है जिसकी जानकारी होने पर जवा एसडीएम पीयूष भट्ट और जवा तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला द्वारा समझाइस दी जा रही थी, लेकिन ग्रामीण ने रोड नही तो वोट नही के नारे के साथ अड़े हुए थे, और मतदान का बहिष्कार करते रहे । ग्रामीणों कहना था कि सरकारी रास्ता को बंद कर दिया गया जिस बजह से आवागमन बंद है शिकायत पर कोई सुनने वाला नही है। चुनाव के बाद कोई जनप्रतिनिधि नही आता है। और इस गांव के लिए कोई विकास नही हुआ है।





Total Users : 13153
Total views : 32001