सिरमौर रेडक्रास सोसाइटी शाखा सिरमौर द्वारा स्व डी पी सिंह मेमोरियल रेडक्रॉस भवन मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 40 यूनिट रक्त का कलेक्शन किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास के जनक सर हेनरी डुनांट और सिरमौर रेडक्रास के जनक स्व डी पी सिंह की तस्वीरों पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उक्त अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रबीना साकेत , सिरमौर रेडक्रास की चेयर पर्सन सरोज सिंह , वाइस चेयरमैन गुरु दत्त सिंह संस्था के सचिव डॉ के वी सिंह, वरिष्ठ सदस्य ज्ञानेंद्र गौतम, हरि प्रताप सिंह पुष्पेन्द्र शुक्ला , सहित रक्तदाता गण मौजूद रहे ।
सोसायटी की चेयर पर्सन सरोज सिंह व सचिव डा़ केवी सिंह के निर्देशन मे कई बर्षों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।इतना ही नहीं सप्ताह में एक दिन किसी न किसी विषय विशेषज्ञ चिकित्सक की निःशुल्क सेवा भी संस्था द्वारा आम लोगों को उपलब्ध कराई जाती है ।
उद्घाटन सत्र मे चेयरमैन सरोज सिंह जी ने स्वर्गीय डीपी सिंह के द्वारा मानव सेवा के बीज को बृहद वटवृक्ष बनाने की अपील उपस्थित लोगो से की। वही संस्था के सचिव डॉ केवी सिंह जी ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, युवाओं, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा बढ़चढ़कर रक्तदान करने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय रीवा की रक्तसंग्रह वाहन मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का प्रारम्भ किया गया ।18वार के रक्तदाता खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा ने 19 वी वार स्वैच्छिक रक्तदान का रिकार्ड बनाया ।सेना की नौकरी छोड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में आए सिद्धार्थ मिश्रा ने पांचवी बार रक्तदान किया कृष्ण कुमार पाण्डेय, दीपक द्विवेदी, अनुपम अनूप, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका ममता पाण्डेय, केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका शैलजा त्रिपाठी स्व डी पी सिंह के पुत्र दिव्य विजय सिंह ,पुत्री विजया सिंह , जनपद अध्यक्ष रबीना साकेत, सीएमराइज विद्यालय के शिक्षक शिव सहाय साकेत , एसडीएम कार्यालय के शक्ति प्रताप सिंह, पार्षद पति लक्ष्मण कुशवाहा , दुलहरा सरपंच संतोष कोल आदि ने रक्तदान कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।
खैरहन सरपंच, भरोसा सेवा समिति के संस्थापक रजनीश कुशवाहा ने 19 वी वार रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान करके मुझे अपार खुशी होती है ।दिया हुआ रक्त 24 घंटे बाद पुनः बन जाता है । किन्तु मेरे द्वारा किया गया रक्तदान किसी को नया जीवन देने के काम आता है । पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नही है । रेडक्रॉस के कार्यालय प्रभारी सुरेश सिंह ने इस दौरान नौंवी बार रक्तदान कर के एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया और आगे भी रक्तदान करने की बात कही। संस्था के संस्थापक पूर्व जनपद अध्यक्ष स्वर्गीय डीपी सिंह के पुत्र दिव्यविजय सिंह, पुत्री विजया सिंह ने रक्तदान करते हुये कहा कि पिताजी जी बताये मानव सेवा के पथ पर चलते हुये हम बहुत गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगो को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी सिरमौर द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान के प्रति लोगो का उत्साह और प्रतिबद्धता देखकर जिला अस्पताल से आये कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से गुरुदत्त सिंह, प्रेमलाल दाहिया, महेन्द्र साहू, विजय सिंह, कमलेश कुशवाहा, शक्ति प्रताप सिंह कमलेश उर्मालिया, जीपी नापित सहित कई लोगो ने बढ़चढ़कर सहभागिता की व रक्तदान किया।