100 यूनिट रक्तदान करवाने का रखा गया है लक्ष्य
सिरमौर/ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रीवा शाखा सिरमौर द्वारा आगामी 14 मार्च को रेडक्रॉस भवन सिरमौर मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर सिरमौर जनपद कार्यालय मे सीईओ सोनाली देव द्वारा समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में सीईओ द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, तथा रक्तदान शिविर में आवश्यक विभागीय सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीईओ द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों से आये प्रतिनिधियों से रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर सुझाव लिये गये, साथ ही रक्तदान शिविर मे विभागों के कर्मचारियों के द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करने की बात कही।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी सिरमौर के सचिव डॉ. केवी सिंह के द्वारा बताया गया कि रक्तदान शिविर मे 100 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है, जिसे सभी विभागों के सहयोग के माध्यम ही पूरा किया जा सकता हैं, उन्होंने सीईओं से विभागों को रक्तदान हेतु निर्देशित करते हुए आवश्यक सहयोग देने का आग्रह किया। समीक्षा बैठक मे मुख्यरूप से रेडक्रॉस सोसाइटी सिरमौर के सचिव डॉ केवी सिंह, सुरेश सिंह, प्रेमलाल दाहिया, बीएमओ डॉ प्रशांत शुक्ला, नगर परिषद् सिरमौर से अजय कुमार पाण्डेय, भरोसा सेवा समिति से खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा, विद्यानिर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति से राजीव द्विवेदी, जनअभियान परिषद् से अनुपम अनूप, पत्रकार विष्णु कान्त शुक्ला, परामर्शदाता निकेता सिंह, सीएमराईज सिरमौर से शिवसहाय साकेत, यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय से कीर्ति कुमार त्रिपाठी, कन्या विद्यालय से ममता पाण्डेय, नवोदय विद्यालय से शैलजा त्रिपाठी सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक व समाजसेवी शामिल रहें।