नगर में निकाली गई श्री राम की कलश यात्रा राम भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का किया स्वागत
सिरमौर नगर में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा का भव्य आयोजन खंड संघ संचालक अनिरुद्ध शुक्ला के मार्गदर्शन पर आयोजित किया गया यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ सिरमौर नगर के आस्था का केंद्र भगवान भोलेनाथ के मंदिर से चलकर रीवा रोड होते हुए चचाई रोड क्योटी रोड में भगवान श्री राम की कलश यात्रा सिरमौर नगर में निकल गई जहां व्यापारियों विद्यालय के छात्र-छात्राओं नगर के राम भक्तों द्वारा कलश यात्रा में पुष्प वर्षा की गई एवं श्री राम नाम के जयकारों से पूरा सिरमौर नगर गुजंमान हो गया सैकड़ों महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर यात्रा कलश को अपने सिर में रखकर कलश यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया यात्रा कलश को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भारतीय जनता पार्टी संस्कृत भारती से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में नारी शक्ति भी अपना सहयोग दिया नगर यात्रा करने के बाद यात्रा का समापन शिव मंदिर में किया गया जहां भंडारा का प्रसाद वितरण भी किया गया कार्यक्रम में विजय साहू अरविंद सिंह कलश यात्रा के जिला सेवा अमित संयोजक विनय कुमार मिश्रा नितेश दहिया संतोष कुमार तिवारी विजय सोनी सत्य प्रकाश पांडे रजनीश गुप्ता अजय सिंह सेवानिवृत्ति डॉक्टर लखनलाल ताम्रकार बृजेंद्र मिश्रा रामकृष्ण गौतम कैलाश त्रिपाठी दीपक द्विवेदी लीलावती विश्वकर्मा सौदामिनी गुप्ता सुमन द्विवेदी आराधना द्विवेदी रविराज विश्वकर्मा विशाल गुप्ता शैलेंद्र भदौरिया रामेश्वर सिंह शिव कुमार सोनी घनश्याम सोनी चंद्र प्रकाश पांडे परशुराम गौतम सरस्वती विद्यालय के प्रचार हरीश प्रताप सिंह परिहार रोहित गुप्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक कलश यात्रा में शामिल रहे। :अनुपम अनूप
Sirmour News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक के मार्गदर्शन में यात्रा का किया गया आयोजन
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान