Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: मौत के कारण का पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा दुर्घटना या हत्या पर सस्पेंस बरकरार परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Sirmour News: मौत के कारण का पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा दुर्घटना या हत्या पर सस्पेंस बरकरार परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
Sirmour News: मौत के कारण का पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा  दुर्घटना या हत्या पर सस्पेंस बरकरार परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रीवा। सिरमौर जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत ग्राम पड़री निवासी अजीत उर्फ रिंकू मिश्रा उम्र 35 वर्ष पिता चंद्रिका प्रसाद मिश्रा की मृत्यु के वास्तविक कारण का पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं किया जा सका है जिससे पड़री ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं उक्त घटना दुर्घटना है या योजनाबद्ध तरीके से युवक की हत्या की गई है इस पर सस्पेंस बरकरार है वहीं परिजनों द्वारा दो व्यक्तियों पर हत्या का आरोप भी लगाया जा रहा है उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को अजीत मिश्रा उर्फ रिंकू अपने घर के परिजनों से यह कह कर गया था कि मुझे बागेश्वर धाम जाना है किंतु 14 फरवरी को पड़री गांव के बगल के गांव डोल में उसकी सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई जिसको देखकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से मृतक की लाश देखी गई है संभवत योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर लाश रोड किनारे फेंक दिया गया है इस संबंध में जब प्रत्यक्षदर्शियों से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक के शरीर के ऊपर बाइक ऐसे रखी गई थी जैसे किसी व्यक्ति द्वारा लाश को लिटा कर उसके ऊपर गाड़ी रख दी गई हो दूसरा पहलू इसलिए भी संदेहास्पद लग रहा है कि घटना दिनांक कि बीती रात्रि को बारिश हुई थी किंतु प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि मृतक के शरीर के कपड़े एवं उसका बाल तक नहीं भीगा था तो आखिर पूरी रात मृतक युवक किसके घर रहा या किसके साथ था यह भी जांच का विषय है मृतक के परिजनों द्वारा पड़री गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर वही डोल गांव के एक व्यक्ति की ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया है जिनके नामजद शिकायत भी सिरमौर थाने में की गई है आरोप है कि अगर पुलिस द्वारा इन दोनों व्यक्तियों से शक्ति के साथ पूछताछ की जाए तो मौत के कारण का खुलासा हो सकता है
हेड इंजरी से हुई है मृत्यु युवक की मौत हेड इंजरी से होना बताई जा रही है पीएम रिपोर्ट में युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं जिससे युवक की मृत्यु हुई है हालांकि पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह चोट एक्सीडेंटल है या फिर किसी व्यक्ति द्वारा युवक के सिर पर गंभीर प्रहार किया गया है पुलिस सूत्र का कहना है कि मृतक के परिजन इंद्रमणि प्रसाद मिश्रा की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया गया है घटना की जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट से मौत की वास्तविक करण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है इसलिए विसरा सागर भेजा जाएगा सागर की रिपोर्ट आने पर ही युवक की हत्या की गई है या फिर दुर्घटना के कारण युवक की मृत्यु हुई है स्पष्ट हो सकेगा वही युवक के मोबाइल के कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारियां जुटाए जा रहे हैं इसके बाद ही कार्यवाही हो सकेगी

एसडीओपी को परिजनों ने दिया ज्ञापन
मृतक युवक के परिजनों ने सिरमौर एसडीओपी को ज्ञापन देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है वही ज्ञापन पत्र में दो व्यक्तियों पर युवक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का आरोप भी लगाया है अब देखना यह है कि पुलिस कब तक युवक की मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगा पाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here