Sirmour News: बैकुंठपुर नगर में विभिन्न जगहों पर गणतंत्र दिवस की रही धूम

0
68


IMG 20240127 WA0012

बैकुंठपुर नगर के नगर परिषद बैकुंठपुर में हर वर्षों के भांति इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह समारोह धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीना तीरथ गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष सिंह रहे, साथ नगर परिषद वार्ड.01से पार्षद बी.एल. कुशवाहा, ब्रिजेश बरेठा, तारावती आदिवासी, रमा गुप्ता, मनोज बंसल, रीता सोनी, अरण गुप्ता, उपाध्यक्ष ब्रिजेंद्र भुजवा, पूर्व उपाध्यक्ष रावेन्द्र गुप्ता, मो.याहिया, वीरेंद्र सोनी, कमल कुमारी साकेत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में APP पार्षद बी.एल.कुशवाहा ने गणतंत्र दिवस एवं नगर के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की साथ ही नगर के विकास में हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त किया। संविधान कि महिमा एवं उपयोगिता को अमल में लाने की चर्चा कर बताया कि, संविधान का अमल यदि पूरे देश में एक दिन के लिए भी हो जाए, तो निश्चित ही देश खुशहाल हो जाये।
नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ध्वजारोहण रोहण के साथ साथ मरीजों को फल एवं मिठाई का वितरण किया गया। नगर के इकलौते कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में ध्वजारोहण रोहण एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एवं BEO रामराज मिश्रा ने अध्यक्षता किया एवं मुख्य अतिथि मीना तीरथ गुप्ता रहे, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद बी.एल.कुशवाहा, पत्रकार मनोज सिंह, पार्षद कमल कुमारी साकेत रहे, बी.एल. कुशवाहा ने संविधान के महत्व एवं बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डाला, और बच्चों को संस्कारित रह कर शिक्षकों की गरिमा एवं महत्व एवं छात्र छात्राओं के शिक्षक और छात्रों के के बीच की कड़ी पर प्रकाश डाला। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। तीरथ गुप्ता ने विद्यालय को और सुविधाएं प्रदान करने की बात की और अपने उद्बोधन में कहा जितना भरकस प्रयास होगा करूंगा।
:अनुपम अनूप

IMG 20240127 WA0007

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here