बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बगढादुबे मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम ग्रामीणजनों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गयी। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनुपम अनूप द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया जिसके बाद क्रमश: राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद, नवांकुर विद्या निर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति, जल जीवन मिशन, बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभाग द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम मे अध्यक्ष के रूप मे सरपंच उर्मिला तिवारी, मुख्य अतिथि के रूप मे रामनिवास उर्मालिया, व विशिष्ट अतिथि के रूप मे पटवारी किरण सिंह व डॉ अखिलेश द्विवेदी मौजूद थे। मुख्य अतिथि के रूप मे रामनिवास उर्मालिया द्वारा विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिये लोगो से अपील की गयी। वही सरपंच उर्मिला तिवारी द्वारा लोगो का स्वागत व आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम के अन्त मे विकसित भारत की शपथ दिलाने के बाद ग्रामीण जनों को ड्रोन के द्वारा कीटनाशकों के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से नवाकुंर विद्या निर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति के सचिव राजीव दुबे, परामर्शदाता अनुपम अनूप, आदित्य वर्मा, खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा, बबुलेश तिवारी, विवेक पाण्डेय, प्रदीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार पटेल, रुचिका पाण्डेय, शैलेश तिवारी, मुनेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुये।
: अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: बैकुंठपुर के बगढादुबे पहुचीं विकसित भारत संकल्प यात्रा, ड्रोन का प्रदर्शन रहा किसानों के लिए कौतुहल का विषय