18 सूत्रीय मांगों को लेकर जवा तहसील प्रांगण में होगा सत्याग्रह,25 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा सत्याग्रह,बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल
प्रदेश की बहरी गूंगी जनविरोधी भाजपा सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 25 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से तहसील प्रांगण जवा में विशाल सत्याग्रह किया जायेगा। उक्त बात कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा तिवारी ने जवा में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। श्रीमती तिवारी ने कहा जनहित और विकास का ढिंढोरा पीटने वालों की सरकार जनता के आविष्कार को कुचलने का काम कर रही है। अपराध और अवैध नशे का व्यवसाय सरकार और उसके गुर्गो के संरक्षण में सुरसा के मुंह की तरह विस्तार करता जा रहा है। आम आदमी आज अपने को इस सरकार के तंत्र की छत्रछाया में असुरक्षित महसूस कर रहा है। गरीव हरिजन आदिवासियों का जीवन दूभर होता जा रहा है विकास के नाम पर केवल जनता को छलने का काम किया जा रहा है।
श्रीमती तिवारी ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों दलितों हरिजनों आदिवासियों और आमजन के आवाज को दबाने का काम कर रही है। 3 महीनों से ज्यादा समय से अधिवक्ता संघ जवा 6 मांगों को लेकर तहसील प्रांगण में धरना दे रहा है!जिनमें सभी मांगे जवा तहसील की जनता की मांगें हैं।अधिवक्ता अपने लिए कुछ नहीं मांग रहे इसके वावजूद सरकार और भाजपा के जनप्रतिनिधि गूंगे बहरे और अंधे बनने का स्वांग 90 दिनो से कर रहें हैं। जिससे साफ होता है की यह सरकार जनविरोधी तानाशाह है।
श्रीमती तिवारी ने कहा 25 जुलाई के सत्याग्रह में जिला कांग्रेस के तमाम आला नेता पदाधिकारी जवा सिरमौर एवं डभौरा ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष पदाधिकारी गण सेक्टर मण्डलम् के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण एवं बूथों के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होकर भ्रष्ट ठग और संवेदनहीन सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे।सत्याग्रह की मांगो में जवा में व्यवहार न्यायालय की स्थापना गौशालाओं का निर्माण कराकर किसानों की फसल बचाना जवा को नगर पंचायत बनाया जाय,जवा में नियमित एसडीएम कार्यालय की स्थापना,डभौरा नगर पंचायत का नाम यथावत डभौरा रखा जाय।जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार की जांच कराई जाय। पहुंच विहीन गांवों टोलों में बारहमासी सड़क बनाई जाये। ओवरी नदी में बांध बनाकर सिचाई सुविधा प्रदान की जाये। क्षेत्रीय ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाय । पुजारियों को नियमित मानदेय दिया जाए। ओला पीड़ित किसानों को मुवावजा दिया जाए। सभी पात्र हितग्राहियों को गरीबी रेखा में जोड़ा जाय।सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाय।डभौरा में पावर प्लांट स्थापित कराया जाए वर्ना किसानों की जमीन वापस कराईं जाय।बढ़ते अपराध पर रोंक लगाया जाय।जवा की सड़कों एवं नालियों की सफाई कराई जाय।खराब विद्युत व्यवस्था में सुधार कराया जाय तथा डभौरा नगर पंचायत की भर्तियो एवं निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच कराई जाय प्रमुख हैं।
श्रीमती तिवारी ने कहा जनता जनार्दन के हित में यह कांग्रेस का प्रथम प्रयास है अगर सरकार नहीं जागी तो हम कांग्रेस जन जन आंदोलन की राह पकड़ेंगे । उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रमाशंकर मिश्रा सहित कई कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।







Total Users : 13156
Total views : 32004