सिरमौर जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 21 फरवरी 2024 को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार तिवारी के कर कमलों से हुआ। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक श्री दिनेश यादव लीडर ट्रेनर भारत स्काउट गाइड है। शिविर के प्रथम दिन में ध्वज शिष्टाचार का कार्यक्रम गाइड्स ने प्रस्तुत किया।स्काउटिंग के इतिहास की जानकारी देते हुए मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कि लॉर्ड बेडेन पावेल ने कैसे स्काउटिंग की शुरुआत की। स्काउट गाइड विश्व की सबसे बड़ी वर्दी धारी संस्था है। कार्यक्रम के संयोजक श्री नरेंद्र यादव जी ने बताया कि स्काउट गाइड सच्चे अर्थों में समाज सेवी होते है जो एक श्रेष्ठ नागरिक बनते है। स्काउट मास्टर उज्जवल केरकेट्टा ने स्काउट गाइड के नियम व प्रतिज्ञा की जानकारी देते हुए अनुशासन व राष्ट्र निर्माण की बात कही।
उड़िया शिक्षक मानस साहू ने छात्रों को कैंप फायर की जानकारी देते हुए पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। कैंप फायर के अवसर पर संजना शर्मा और भारती राजपूत ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की तथा विभिन्न टोलियों के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों का मूल्यांकन किया जिसमें गुलाब टोली को प्रथम स्थान कमल टोली को दूसरा स्थान तथा कोयल टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई द्वारा नियुक्त केंद्र अध्यक्ष जेपी सिंह ने स्काउट गाइड को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी छात्र मन वचन और कर्म से स्काउटिंग को अपने जीवन में उतारें । स्काउट द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए कहा कि नवोदय के बच्चे जिले के गौरव हैं और अपने कार्यों से समाज व देश का नाम रोशन कर रहे हैं ।
शिविर के दूसरे दिन प्रात काल में बेडेन पावेल की 6 कसरतों का अभ्यास कराया गया और बताया गया कि यह व्यायाम शरीर के सभी अंगों के लिए उपयोगी है और नियमित अभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ रहता है । प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार की गांठ बनना भी सिखाया गया तथा प्राथमिक उपचार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार की पट्टी बांधने व स्टेचर तैयार करने का भी विधियां बताई गई। मुख्य प्रशिक्षक व नरेंद्र यादव जी ने स्काउट गाइड के विभिन्न गीतों व खेल के द्वारा आपसी प्रेम व भाईचारा पर बल दिया गया। सभी स्काउट व गाइड उत्साह व जोश के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं तथा नयी नयी चीजें सीख रहे हैं।
Sirmour News: पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान