रीवा जिला के डभौरा नगर परिषद पर मे, अयोध्या की तर्ज पर जहां पूरे देश पर राम उत्सव मनाया जा रहा है वही राम प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होना है इसी के संदर्भ में आज डभौरा बाजार में राम लक्ष्मण हनुमान जी की भव्य यात्रा रथ सहित निकल गई जिसमें कई माताएं बहने कई व्यापारी वर्ग कई बुद्धिजीवी भव्य यात्रा में शामिल हुए यात्रा हनुमान मंदिर से चलकर पूरे बाजार में घूमते हुए डभौरा बस्ती हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर राम मिलन कराया गया पूजन पाठ किया गया डीजे बजे के सहित कई श्रद्धांजलि उपस्थित हुए कार्यक्रम में पूरा वातावरण राम मय हो गया, काफी लंबी यात्रा देखने को मिली हजारों की संख्या में श्रद्धांजलि उपस्थित हुए एवं करीब 30 35 फोर व्हीलर वाहन सहित कई लोग उपस्थित हुए राम लक्ष्मण हनुमान कि इस भव्य यात्रा पर जिस पर कई वेद चार्य उपस्थित हुए कार्यक्रम छोटे बच्चों की विशेष उपस्थिति थी वहीं महिलाओं के अंदर भगवान राम के प्रति अलग ही श्रद्धा देखने को मिली पैदल बाजार से चलती हुई डभौरा बस्ती तक पहुंची फिर बस्ती से डभौरा बाजार वापसी हुई जहां पर बस स्टैंड पर बड़े हनुमान जी मंदिर के तरफ से , होते हुए पहुंची पुन: बड़े हनुमान मंदिर कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष माया गुप्ता दीपू गुप्ता विनोद गुप्ता आइडियल स्कूल के व्यवस्थापक संजू गुप्ता संजय गुप्ता संतोष भुजवा, हिमांशु केसरवानी संकेश्वर दत्त तिवारी मुन्ना सिंह जीवन सुधा स्कूल के व्यवस्थापक मनोज गुप्ता सहित कई लोग बाग उपस्थित थे।
रीवा जिला के डभौरा नगर परिषद पर मे, अयोध्या की तर्ज पर जहां पूरे देश पर राम उत्सव मनाया जा रहा है वही राम प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होना है इसी के संदर्भ में आज डभौरा बाजार में राम लक्ष्मण हनुमान जी की भव्य यात्रा रथ सहित निकल गई जिसमें कई माताएं बहने कई व्यापारी वर्ग कई बुद्धिजीवी भव्य यात्रा में शामिल हुए यात्रा हनुमान मंदिर से चलकर पूरे बाजार में घूमते हुए डभौरा बस्ती हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर राम मिलन कराया गया पूजन पाठ किया गया डीजे बजे के सहित कई श्रद्धांजलि उपस्थित हुए कार्यक्रम में पूरा वातावरण राम मय हो गया, काफी लंबी यात्रा देखने को मिली हजारों की संख्या में श्रद्धांजलि उपस्थित हुए एवं करीब 30 35 फोर व्हीलर वाहन सहित कई लोग उपस्थित हुए राम लक्ष्मण हनुमान कि इस भव्य यात्रा पर जिस पर कई वेद चार्य उपस्थित हुए कार्यक्रम छोटे बच्चों की विशेष उपस्थिति थी वहीं महिलाओं के अंदर भगवान राम के प्रति अलग ही श्रद्धा देखने को मिली पैदल बाजार से चलती हुई डभौरा बस्ती तक पहुंची फिर बस्ती से डभौरा बाजार वापसी हुई जहां पर बस स्टैंड पर बड़े हनुमान जी मंदिर के तरफ से , होते हुए पहुंची पुन: बड़े हनुमान मंदिर कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष माया गुप्ता दीपू गुप्ता विनोद गुप्ता आइडियल स्कूल के व्यवस्थापक संजू गुप्ता संजय गुप्ता संतोष भुजवा, हिमांशु केसरवानी संकेश्वर दत्त तिवारी मुन्ना सिंह जीवन सुधा स्कूल के व्यवस्थापक मनोज गुप्ता सहित कई लोग बाग उपस्थित थे।
Sirmour News: डभौरा मे निकल गई राम लाल की बारात यात्रा,
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान