मुख्यालय से नदारत रहते हैं ई ग्राम पंचायत जवा के सचिव,आदर्श आचार संहिता मे भी नही खुलता कार्यालय का ताला।
जवा/ रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत मुख्यालय अंतर्गत ई ग्राम पंचायत जवा में पदस्थ सचिव रामउजागर सिंह की मनमानी एवं तानाशाही सातवे आसमान पर है जिनके द्वारा ग्राम पंचायत के सौंदर्यीकरण से लेकर चबूतरा निर्माण एवं पीसीसी निर्माण का कार्य कराया था जिन पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है,जिसकी आज भी जांच की जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
वही कई लोगो ने सचिव के मनमानी पर आरोप लगाए है कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी ग्राम पंचायत से सचिव नदारत रहते है और अक्सर ई-ग्राम पंचायत जवा मे हमेशा ताला लटकता रहता है जिस कारण छोटे से छोटे हितग्राही मूलक कार्य के लिए ग्राम पंचायत वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सचिव की मनमानी पर ग्राम पंचायत वासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पंचायत सीईओ से सचिव के खिलाफ किये गए कार्यो की उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गई एवं जनपद पंचायत जवा से बाहर पदस्थ किए जाने की मांग की है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत वासियों का आरोप है कि ई-ग्राम पंचायत जवा में पदस्थ सचिव अपनी पकड़ एवं पैसे के दम पर मनमानी करते आ रहे है जिनके भ्रष्टाचार की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। सचिव रामउजागर सिंह के मनमानी एवं भ्रष्टाचार पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर रीवा से ग्राम पंचायत जवा में पदस्थ सचिव को अन्यत्र हटाये जाने की मांग की है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: जवा सचिव के भ्रष्टाचार की जांच एवं अन्यंत्र जगह स्थानांतरण करने की जिला कलेक्टर से की गई मांग।