[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Sirmour News: जवा में निर्माणाधीन सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य में हो रहा घटिया सामग्री उपयोग

मानक विहीन गिट्टी एवं कम मात्रा में सीमेंट का किया जा रहा प्रयोग संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।

    जवा/
तहसील अंतर्गत जवा मुख्यालय में बन रही सिविल अस्पताल की है जहा पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है वो गुणवत्ताविहीन है सीएसआर के मुताबिक मटेरियल का प्रयोग नही किया जा रहा है बल्कि मानक विहीन गिट्टी और कम सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सरिया का लगाई जा रही है उसमें भी खेल खेला जा रहा है
  इसके पहले भी बेश में भी सीएसआर के अनुरूप कार्य नही हुआ था और अब भी इसी तरह का कार्य किया जा रहा है सूत्र बताते है कि उक्त साइड में कभी का भार इंजीनियर आते है और खानापूर्ति करके चलते बनते है जिस कारण ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से  गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है। जिसकी सही जांच की जाए तो मामला सामने आ सकता है जिसमे गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की जरूरत है क्योंकि सिविल अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो का आना जाना होगा।
सबसे बड़ी बात देखने को मिला कि  निर्माणाधीन स्थल पर कही कोई बोर्ड नही लगा है जिसमे सभी जानकारी हो।जिसके लिए स्थानीय लोगो ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहे है उक्त निर्माण कार्य की समय समय पर जांच की जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण व मजबूत बिल्डिंग बन सके।
अनुपम अनूप

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores