आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर प्रकरण दर्ज कार्यवाही की गई मांग
रीवा। सिरमौर जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत सिरमौर नगर में संचालित अशोक कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय राम प्रताप गुप्ता की कपड़े की दुकान में बीती रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई जिसके चलते दुकान का सारा कपड़े का समान जलकर खाक हो गया जानकारी के अनुसार अशोक कुमार गुप्ता द्वारा गोपालचंद गुप्ता के यहां किराए से दुकान लेकर कपड़े की दुकान का संचालन करते हैं जहां बीती रात अज्ञात उपद्रवी व्यक्तियों द्वारा उनकी दुकान में बाहर से पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई घटना की जानकारी अजीत गुप्ता उर्फ सिंटू द्वारा दुकान संचालक को दी गई दुकान संचालक अपने परिवार सहित घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद एवं दमकल की मदद से जब तक आग में काबू पाया गया तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया बताया गया कि बगल में मकान मालिक गोपाल चंद गुप्ता की स्प्लेंडर गाड़ी नंबर एमपी 17 एमजे 4498 जो की दुकान के बगल में ही खड़ी थी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई कपड़े की दुकान की अनुमानित नुकसान लगभग 20 लाख रुपए बताया गया है तो वही मकान मालिक की गाड़ी सहित₹300000 की छाति होना बताया गया है बगल में संचालित पान मसाला की दुकान संचालक रावेद्र सिंह लोध की दुकान का लगभग ₹5000 की भी क्षति हुई है प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दुकान के बाहर पेट्रोल डालने के निशान एवं पेट्रोल पाया जाना बताया गया है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो किसी व्यक्ति द्वारा रंजिश बस या फिर उपद्रवी व्यक्तियों द्वारा दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है
छत से निकलकर मकान मालिक ने बचाई अपनी एवं परिवार की जान
जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि जब दुकान में अचानक आग लग गई तो उसके धुएं से मकान मालिक जहां पर अपने परिवार सहित सो रहे थे हर जगह धुंआ छा गया धुएं एवं कपड़े में लगी आग की बदबू के कारण मकान मालिक एवं उनके परिवार का दम घुटने लगा अंदर एवं बाहर आने जाने के लिए रास्ता दुकानों से ही है किंतु दुकान में आग लगे होने के कारण मकान मालिक अपनी जान बचाने के लिए बाहर नहीं आ सकता था जिसके चलते छत के ऊपर जाकर बगल के मकान में जाकर किसी तरह से अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा की नहीं तो किसी अनहोनी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था घटना की शिकायत दुकान संचालक अशोक गुप्ता द्वारा सिरमौर थाने में दर्ज कर दी गई है एवं घटना की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
Sirmour News: कपड़े की दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13157
Total views : 32008