बैकुण्ठपुर जन शिक्षकों को विद्यालय समय में पठन पाठन के अलावा अन्य कार्यो की जिम्मेदारी देने से जनशिक्षकों को विद्यालय के पठन पाठन कार्य में आ रही दिक्कतें जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड गंगेव जन शिक्षा केंद्र गंगेव को लगभग आधा सैकड़ा जनशिक्षकों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत स्थानीय व्यवस्था के तहत हम सभी लोगों को जनशिक्षकीय कार्य सौंपे गए हैं संदर्भित पत्र द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रीवा के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के हस्ताक्षर से निर्देशित कराया गया है कि सभी कार्य अनुमति वाले जन शिक्षक अपने मूल पदांकित शाला में उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्य करने के उपरांत जन शिक्षक का कार्य संपादित करेंगे वहीं जन शिक्षकों का कहना है कि यदि सभी शिक्षक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे समय तक मूल पदांकित शाला में उपस्थित रहकर नियमित पठन पाठन कार्य करेंगे तो जनशिक्षकीय कार्य कर पाना संभव नहीं हो पाएगा हालाकि मॉनिटरिंग ऐप पर प्रत्येक माह में कम से कम 15 विद्यालयों की मॉनिटरिंग करनी पड़ती है जिसमें एक विद्यालय में ही कम से कम 2 घंटे का समय लगता है तथा इसके अतिरिक्त अन्य बहुत से कार्य जन शिक्षकों द्वारा ही किये जाते हैं ऐसी परिस्थित में मूल पदांकित शाला में उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्य के बाद जनशिक्षकीय का दायित्व निभा पाना संभव नहीं हो सकता है उक्त समस्या को लेकर जन शिक्षकों ने उक्त संदर्भित आदेश को निरस्त करने की मांग किये हैं इस मौके पर अरुण कुमार सिंह रितेश सिंह जन शिक्षा केंद्र गंगेव द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा दिनकर प्रसाद पाण्डेय ऊंचाटोला वरुण श्रीवास्तव परासी अखिलेश दीपांकर गढ़ मोहम्मद शरीफ हिनौती राकेश कुमार द्विवेदी राजेश कुमार वर्मा पताई बालेंद्र शेखर द्विवेदी राकेश कुमार शर्मा लालगांव रामनिवास सेन मौहरिया, प्रभात शुक्ला सनत कुमार शर्मा बेलवा बड़गैयान, राजीव कुमार मिश्रा जोरौट, सुरेश कुमार कुशवाहा देवास अनिल कुमार तिवारी महमूदपुर रजनीश कुमार चतुर्वेदी जोडौरी अजीत कुमार तिवारी आनंद कुमार तिवारी तिवनी सुरेश कुमार साकेत रामलाल साकेत मनगवां एवं बृजलाल सेन जनशिक्षा केन्द्र रघुनाथगंज उपस्थित रहे। वहीं उक्त समस्या को लेकर जनशिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा है।
अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: अतिरिक्त कार्यों से विद्यालय पठन पाठन में समस्या को लेकर जनशिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन