सिरमौर । रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत उमरी गांव में फरियादिया उषा साकेत पति सुखलाल साकेत एवं उसकी बहू माला साकेत पति धर्मेंद्र साकेत के साथ जमकर की गई मारपीट एवं अश्लील हरकत की सुनवाई एवं कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं एवं फरियादिया एवं उसकी बहू को जान से मारने की धमकी एवं उनकी लज्जा भंग करने की धमकी दी जा रही है जानकारी के अनुसार उषा साकेत एवं उसकी बहू माला साकेत ने बताया कि 23 मार्च को आरोपी गण छोटेलाल साकेत पिता फाक्करी साकेत अशोक साकेत पिता छोटेलाल साकेत हरीश साकेत पिता चैतू साकेत सभी निवासी ग्राम उमरी द्वारा उषा साकेत के साथ जमकर मारपीट की गई उसके कपड़े तक फाड़ डाले गए साथ ही संचालित दुकान पर तोड़फोड़ एवं पत्थर बरसाए गए एवं जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत लेकर उषा साकेत सिरमौर थाने गई उषा साकेत का आरोप है कि जब वह आरोपियों के विरुद्ध सिरमौर थाने में शिकायत दर्ज करने गई तो सिरमौर पुलिस द्वारा इसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और उसको थाने से भगा दिया गया इसके बाद फरयादिया उषा साकेत ने पुलिस अधीक्षक रीवा के यहां अपनी शिकायत दर्ज करवाई एवं आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की इसकी भनक जैसे ही आरोपियों को लगी तो आरोपी अशोक साकेत फरयादिया की बहू माला साकेत जो की 24 मार्च को अपने घरेलू काम में व्यस्त थी तो पीछे से आकर लपट पड़ा उसके साथ अश्लील हरकत की मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी माला साकेत द्वारा जब गुहार लगाई गई तो आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया जिसकी शिकायत फरियादिया माला साकेत द्वारा सिरमौर थाने में कराई गई पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि आरोपी पक्ष उन्हें बार-बार जान से मारने एवं घरेलू महिलाओं की लज्जा भंग करने की धमकी दे रहे हैं किंतु पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं इनके द्वारा कभी भी हम लोगों के साथ या हमारे परिवार के लोगों के साथ कोई भी गंभीर वारदात की जा सकती है।