सिरमौर विकसित भारत संकल्प यात्रा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के खैरहन पहुंची, जहां पर कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के माध्यम से दीप प्रचलन के साथ हुई तत्पश्चात मंचासीन अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भरोसा सेवा समिति के अनुपम अनूप के द्वारा कार्यक्रम के प्रस्तावना के विषय में चर्चा की गई। इस अवसर पर खैरहन सरपंच द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा पर प्रकाश डालते हुए, आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जन अभियान परिषद नवांकुर भरोसा सेवा समिति, नल जल विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा मौके पर ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई, और आवेदन स्वीकार किए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से लोगों के रक्त जांच, नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजकमल तिवारी ने सरकार द्वारा आम लोगों के हित में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर के एस सिंह जी ने खेती में वैज्ञानिकता के महत्व पर प्रकाश डाला और किसानों को उन्नत खेती करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिये किसानों को जैविक कृषि अपनाने के साथ मृदा परीक्षण और बीज चयन की प्रक्रिया की जानकारी दी । कृषि विभाग के एईओ बीपी सिंह जी ने सरकारी स्तर पर चलाई जा रही खेती से जुड़ी योजनाओं के संदर्भ में ग्रामीणों को जानकारी दी देने के साथ पराली न जलाने की बात कही।
कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ केबी सिंह जी ने ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया साथ ही साथ नेत्र की देखभाल से जुड़े हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। टीवी उन्मूलन विभाग के अजय तिवारी व संगीता सिंह की उपस्थिति में जन अभियान परिषद की नवांकुर लीड संस्था भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा एवं परामर्शदाता अनुपम अनूप, निकेता सिंह के द्वारा टीवी मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री छत्रपति सिंह जी द्वारा विकसित भारत का संकल्प उपस्थित लोगों को दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत मे ड्रोन के द्वारा किटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन ग्रामीणों के बीच किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनुपम अनूप ने किया। कार्यक्रम में राजस्व विभाग की तरफ से पटवारी राम आश्रय आर्य एवं आरआई, नल जल विभाग के शैलेश तिवारी, अमरनाथ वेदांती, जन अभियान परिषद की तरफ से परामर्शदाता अनुपम अनूप, निकेता सिंह, विद्युत विभाग से लाइनमैन नरोत्तम तिवारी, कृषि विभाग से आभा सिंह, विजय शंकर पांडे, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर केएस बघेल, एईओ बीपी सिंह , स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ राजकमल तिवारी, दिव्या कुशवाहा, प्रभा वर्मा, रंजना मिश्रा, शैली प्रजापति, टीबी उन्मूलन से संगीता सिंह, अजीत तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सिंह, सुनीला शुक्ला, रेडक्रॉस से सुरेश सिंह, सरपंच रजनीश कुशवाहा, सचिव प्रेमचंद गुप्ता, सहायक सचिव अनिल सिंह, कोटेदार रामचरण वर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश प्रजापति, अखिलेश सिंह, सचिव भैयामन सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, बेलवा सहसचिव दिलीप शुक्ला, सुंदर सिंह, राम प्रसाद विश्वकर्मा, जवाहरलाल साहू, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। :अनुपम अनूप