वालीवाल के खेल का एक अलग ही आनंद देखने को मिलता है : विधायक सिरमौर
तराई अंचल के अतरैला मे आदर्श उच्च. माध्य विद्यालय अतरैला मे तीन दिवसीय 01फरवरी से शुरू होकर 03 फरवरी 2023 को भव्य गरिमामय समारोह के साथ स्वामी नरसिंह महराज स्मृति अखिल भारतीय बलीबल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसकी विजेता मुगलसराय रेलवे ने हरियाणा को 3- 1 सेटों के अंतर पर पराजित कर खिताबी विजेता बनी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिरमौर विधान सभा के विधायक युवराज दिव्यराज सिंह रहे अध्यक्षता नगर परिषद सिरमौर के पूर्व अध्यक्ष ने की विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिवबलाक पाण्डेय चंद्रमणि मिश्रा रमेश सिंह कर्चुली प्रवल पाण्डेय ओमप्रकाश उर्मलिया रामभवन पाण्डेय अखिलेश सिंह आदि मांचासीन रहे।
समारोह के शुभारंभ अवसर मे मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा बाबा नरसिंह दास एवं मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की वालिकाओं ने स्वागत गीत एवं मां सरस्वती की वंदना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया। समारोह में तराई अंचल के पत्रकारों एवं यशवंत सिंह पूर्व राष्ट्रीय बालीबाल खेलाड़ी सुदर्शन तिवारी पूर्व क्रीड़ा अधिकारी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।







Total Users : 13290
Total views : 32192