Friday, December 5, 2025

SIRMOUR स्वामी नरसिंह महराज स्मृति 16वी अखिल भारतीय वालीवाल प्रतियोगिता हुई संपन्न मुगल सराय रेलवे रही विजेता

वालीवाल के खेल का एक अलग ही आनंद देखने को मिलता है : विधायक सिरमौर

तराई अंचल के अतरैला मे आदर्श उच्च. माध्य विद्यालय अतरैला मे तीन दिवसीय 01फरवरी से शुरू होकर 03 फरवरी 2023 को भव्य गरिमामय समारोह के साथ स्वामी नरसिंह महराज स्मृति अखिल भारतीय बलीबल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसकी विजेता मुगलसराय रेलवे ने हरियाणा को 3- 1 सेटों के अंतर पर पराजित कर खिताबी विजेता बनी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिरमौर विधान सभा के विधायक युवराज दिव्यराज सिंह रहे अध्यक्षता नगर परिषद सिरमौर के पूर्व अध्यक्ष ने की विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिवबलाक पाण्डेय चंद्रमणि मिश्रा रमेश सिंह कर्चुली प्रवल पाण्डेय ओमप्रकाश उर्मलिया रामभवन पाण्डेय अखिलेश सिंह आदि मांचासीन रहे।
समारोह के शुभारंभ अवसर मे मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा बाबा नरसिंह दास एवं मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की वालिकाओं ने स्वागत गीत एवं मां सरस्वती की वंदना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया। समारोह में तराई अंचल के पत्रकारों एवं यशवंत सिंह पूर्व राष्ट्रीय बालीबाल खेलाड़ी सुदर्शन तिवारी पूर्व क्रीड़ा अधिकारी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

image 23


मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में लगातार 16 वर्षों से बलीबाल स्पर्धा अंतरराज्यीय अयोजन के लिए अयोजन समिति को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा खेल स्वास्थय के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही समाज के लिए सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच ना जाति होती है ना धर्म होता है ना वर्ग होता है केवल खिलाड़ियों की खेल कुशलता और खेल का दायित्व होता है दर्शक भी खेल कला और खेल कुशलता को अपनी तालियों से नवाजते है मै इस स्पर्धा में शामिल हुए समस्त टीमों समस्त खिलाड़ियों को शुभ कामना देता हूं वो अपनी खेल कला से देश का नाम दुनिया में रोशन करें विजेता एवं उप विजेता टीमों को उनके अच्छे खेल के लिए साधुवाद देता हूं अध्यक्ष्ता कर रहे राम सज्जन शुक्ला ने अयोजन समिति आयोजन में शामिल सभी टीमों सभी दर्शकों को साधुवाद देते हुए निरंतर सफल आयोजन की कामना की।
अयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद पयासी ने समस्त अतिथियों टीमों खिलाड़ियों एवं दर्शकों को के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आयोजक सचिव एसएन मिश्रा, कोषाध्यक्ष आचार्य सुरेश तिवारी, सुनील द्विवेदी, शुभम मिश्रा, मनीष गुप्ता, घनश्याम यादव (सचिव), शिवम गौतम, नरेंद्र यादव, प्रदीप पाण्डेय, पुनीत पाण्डेय, पुष्पराज सिंह परिहार, लवलेश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, जितेंद्र वर्मा, दिग्विजय सिंह यादव, सुंदरम गौतम, मोहन श्री कृष्ण, अंशू मिश्रा, अंशुमान गुप्ता, शिवेश द्विवेदी, अक्षत द्विवेदी, सनत कुमार उपाध्याय आदि सहयोगी जन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores