युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व भाजपा के कार्यकर्ताओ ने अतरैला थाने में कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन
रीवा जिले के मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने विगत दिनो पहले डभौरा में मिडिया के सामने सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह के खिलाफ अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किए थे जिस पर युवा मोर्चा मंडल जवा के अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी द्वारा अपने साथियों के साथ अतरैला थाना में ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी आपको बता दे कि विगत दिनों पहले सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा रेल मंत्री से बात कर ट्रेनों का ठहराव करवाया था जिसमे सिरमौर विधायक ने अपनें कार्यकर्ताओ के साथ कामायनी एक्सप्रेस को डभौरा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जिस पर पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने सिरमौर विधायक पर अमर्यादित शब्दो का मिडिया के सामने प्रयोग किया था जिस पर भाजपा नेताओं ने संज्ञान लेकर अतरैला थाने में ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई है वही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जवा शिवशंकर तिवारी ने कहा की पूर्व विधायक द्वारा जो शब्दो का प्रयोग किया गया है बेहद ही निंदनीय है वही उनके द्वारा जो बात कहीं गई है वो सिरमौर विधायक व सांसद रीवा को नही कहा है बल्कि यह कह कर पूरे तराई अंचल की जनता का घोर अपमान किया है पूर्व विधायक को तराई अंचल की जनता आने वाले चुनाव में करारा जवाब देगी वही मऊगंज की जनता ने उनके करनी कथनी को जान गई थी इसी लिए उनको वहा सिरे से नाकार दिया था पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का यही हाल सिरमौर की जनता भी करेगी इस मौके पर प्रमुख रूप भाजपा नेता दिनकर द्विवेदी, नाथराय द्विवेदी गुलाब गुप्ता अर्जुन सिंह तोमर सरपंच प्रतिनिधि बीडी सिंह डिंपू अनिल गुप्ता मस्ताना मुन्नी लाल कोल संजय तिवारी शंकर आदिवासी लवकुश आदिवासी सोम मिश्रा प्रांजुल सिंह सचिन सिंह बाबू लाल पांडेय राजाराम प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे.