भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय दिव्यगवा के प्राचार्य डीके यादव की अगुवाई में स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ साथ स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा निति 2020 के प्रमुख आयामों से प्रशिक्षण दिया गया जिसके लिए प्रशिक्षण का दायित्व महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग के हर्षराज शुक्ला को एंबेसडर नियुक्त किया गया था जिनके द्वारा एवम दीपक चौरसिया तथा डाक्टर आरके बुनकर डाक्टर बीपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा निति के नवीन पद्धति के बारे में वृस्तित जानकारी दी इस कार्य में रवी सिंह और विद्यासागर का विशेष सहयोग रहा साथ ही विशाल और राजकुमार पाण्डेय ने भी संपूर्ण व्यवस्था को बनाने में अहम योगदान दिया कार्यक्रम सफलता के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ लेखापाल देवीदयाल पांडेय एवम अरुणेश सिंह द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई साथ ही बताया गया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को nep 2020 को समझने के लिए कारगर होगा साथ ही परीक्षा परिणाम में वृद्धि होगी






Total Users : 13153
Total views : 32001