विगत 5 फरवरी से चल रही विकास यात्रा को सिरमौर विधानसभा के जवा जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत चंपागढ़ में पूर्व सरपंच विकास सिंह द्वारा विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह का बाईक रैली से जोरदार स्वागत किया इसके बाद ग्राम पंचायत में आगनवाड़ी भवन का लोकर्पण सरपंच इतवारिया देवी व सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा किया गया वही पूर्व सरपंच विकास सिंह द्वारा सिरमौर विधायक का गज माला से जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद आए हुऐ अतिथियों का भी माल्यार्पण से स्वागत किया गया इस मौके पर सिरमौर विधायक ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रखी है जिसमे गरीबों के पीएम आवास, उज्जवला योजना के माध्यम से गैस, किसानो को सम्मान निधि, महिलाओं के लाडली बहना योजना के माध्यम से अब 1000 रुपए प्रति माह देने का काम भाजपा सरकार करेगी वही उन्होनें कहा कि चंपागढ़ ग्राम पंचायत में अभी भी जो कमी है उसको भी दूर करने का काम किया जायेगा 24 घंटे बिजली गांव गांव सड़क यह सरकार की उपलब्धियां है मंच का सफल संचालन विमलकांत गौतम ने किया वही 50 की संख्या में लोगो ने पूर्व सरपंच विकास सिंह के नेतृत्व में सिरमौर विधायक के हाथो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा महामंत्री अखिलेश सिंह सरपंच प्रदीप सिंह,सरपंच प्रकाश सिंह कुशल, सरपंच प्रतिनिधि चेतन सिंह सरपंच गुरुप्रसन्न सिंह, लवकुश सिंह, वंशपति सिंह सोनू सिंह फूलचंद्र पांडेय राजकुमार सिंह उमेश उर्मालिया गया प्रसाद तिवारी, रावेंद्र सिंह अरुण प्रताप सिंह भृगुराज सिंह प्रभाकर सिंह पूर्व सरपंच राममिलन चर्मकार, राजमणि कोल, अंकुल सिंह रोहित सिंह सचिव मुन्नालाल कोल, जीआरएस पुष्पेंद्र सिंह, पटवारी हीरालाल कोल, सुरेश तिवारी पूर्व सरपंच दिवाकर सिंह, रंग बहादुर सिंह, शिवम सिंह, संजय सिंह, रामसखा कोल, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa SIRMOUR चंपागढ़ में विकास यात्रा का पूर्व सरपंच विकास सिंह ने किया बाईक रैली से जोरदार स्वागत