ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
सिंगरौली झिंगुरदा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु अब लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यान्वित किया जाएगा।जिसके अंतर्गत जूट द्वारा निर्मित कमर्शियल वस्तुओं का उत्पादन केंद्र स्थापित होगा और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आशय के समझौते पर श्री वी. के. सिंह झिंगुरदा क्षेत्र एनसीएल और प्रो. डी.के. सिंह, समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के मध्य इस एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गए|
इस योजना सामुदायिक विकास कार्यक्रम को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा अपनी ‘निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.)’ योजना के तहत वित्त पोषित किया जाएगा।जो लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन व प्रो. डी. के. सिंह के निर्देशन में समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा क्रियान्वयन किया जायेगा | इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी कार्मिक श्री गौरव बाजपई , प्रोजेक्ट को कॉर्डिनेटर प्रोफेसर रजनीश यादव एवम नोडल अधिकारी(CSR) उपस्थित रहे।