सिंगरौलीसीधी थाने में युवकों की थाने में पिटाई और कपड़े उतरवाने के मामले में शनिवार को पीड़ितों के बयान लिए गए।पत्रकार कनिष्क तिवारी भी इस मामले में शनिवार को सिंगरौली एसपी के यहां बयान देने पहुंचे। इस मामले की सिंगरौली एसपी विरेन्द्र सिंह जांच कर रहे है।
इससे पहल पत्रकार कनिष्क तिवारी द्वारा रेडियो पुलिस अधीक्षक भोपाल द्वारा मामले की जाँच रिपोर्ट में सवाल खड़े किए गये थे। उन्होंने खा था कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा रिकवर किया जाए। इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किन लोगों से बात की उसकी भी कॉल डिटेल निकाली जाए।इससे कई बड़े खुलासे होंगे। इस बारे में पूछने पर सिंगरौली एसपी विरेन्द्र सिंह ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी विभागीय जांच चल रही है,और जांच पूरी होने के बाद कुछ भी बताया जाएगा।






Total Users : 13153
Total views : 32001