सिंगरौली जिला आपूर्ति आधिकारी सी.पी चन्द्रवंशी ने बताया है ,कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सम्मिलित पात्र परिवारो को 1 जनवरी२०२३ से 31 दिसम्बर 2023 तक निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया जायेगा। इसमें माह दिसम्बर 2022 के आवंटन के विरूद्ध खाद्यान प्राप्त करने से शेष रहे परिवार भी शामिल होगे। इसके तहत पात्र अन्त्योदय परिवार को 35 किलोग्राम प्रति परिवार तथा प्राथमिकता परिवार को 5 किलोग्राम प्रति परिवार सदस्य के अनुसार निःशुल्क खाद्यान उपलंब्ध कराया जायेगा।







Total Users : 13156
Total views : 32004