सीधी। एक नाबालिग आत्महत्या करने के लिए फोटो और वीडियो रील इंस्टाग्राम में पोस्ट कर रहा था। जिसकी सूचना मेल से साइबर सेल गांधीनगर गुजरात ने डॉ रविंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी को मेल से दी गई। जिनके निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के देखरेख में 2 टीम मौके पर रवाना किया गया।
बालक का मोबाइल नंबर ट्रेस कर स्वजन से संपर्क किया
एक टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने एवं दूसरी टीम को बालक के तलाश में बालक का मोबाइल नंबर ट्रेस कर बालक के स्वजन से भी संपर्क स्थापित किया। बालक से बात करने तथा लाइव लोकेशन पता करने की कोशिश की गई किंतु बालक ने किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया। कार्रवाई में सायबर सेल सीधी एवं थाना कमर्जी पुलिस स्टॉप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बता दें कि बालक घर से 4 सौ मीटर दूर बैठा हुआ था।
मंदिर के पास मिला था उदास
पुलिस ने तत्काल बालक की लोकेशन ट्रेस कर उसे बचाने के लिए उसके लोकेशन पर उसके गांव पटपरा तलाब के पास आलोप माता मंदिर पहुंची। जहां पर बालक उदास बैठा मिला जिसने पुलिस को बताया कि आठवी में रिजल्ट अच्छा न आने से वह दुखी था इसी लिए सुसाइड करने का वीडियो रील एवं फोटो पोस्ट किया गया था, जिसे तत्काल डिलीट कर दिया है।
दोपहर अपलोड हुआ था वीडियो
पटपरा क्षेत्र का रहने वाला बालक शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो एवं फोटो पोस्ट की जिसमें बालक द्वारा आज अंतिम दिन है अब और नही रो सकता जैसे पोस्ट शेयर किया है।
बालक की कराई गई काउंसिलिंग
बालक की काउंसिलिंग कमर्जी थाना में उप निरीक्षक भुपेश बैंस के माध्यम से कराई गई है प्रभारी ने बालक को भविष्य में इस तरह के कदम नहीं उठाने एवं और अधिक मेहनत कर तकनीकी का उपयोग अपना भविष्य बनाने में करने की समझाइश दी गई है।
इनका कहना
सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा बोले- साइबर सेल गुजरात से जैसे ही सूचना मिली तत्काल टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। लोकेशन देखकर पुलिस मौके पर पहुंची। बालक सुरक्षित मिल गया काउंसलिंग किया गया है। कक्षा आठवीं में जल्द खराब होने से वह परेशान था।





Total Users : 13153
Total views : 32001