मोटसाइकिल सहित दो युवको को गुढ पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी शैल यादव के नेतृत्व में हुई त्वरित कार्यवाही
फिल्मो में हीरो को अनेको तरह से स्टंट करते देखकर पले-बढ़े आज के नवयुवकों के जेहन में पूरी फिल्म ही बस गयी है।सोशल मीडिया के युग में अपने को हीरो साबित करने के चक्कर मे व फेसबुक,इंस्टाग्राम में रील बनाने के लिए आज की युवा पीढ़ी कानून को भी हाँथ में लेने से गुरेज नही कर रही है।अंत मे यही कलाकारियां स्टंटबाजो के लिए जी का जंजाल बनकर उन्हें सलाखों तक पहुंचा देती है। कुछ ऐसा ही मामला रीवा जिले के गुढ थानाक्षेत्र के बदवार मोहनिया टनल से सामने आया है जहां बीते दिवस दो युवकों ने बाइक स्टंटबाजी करते हुए अपने को तीस मार खां साबित करने के चक्कर मे अनेको राहगीरों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए कानून का मखौल उड़ाने का प्रयास किया।इसके साथ ही 5 युवको ने बकायदा स्टंटबाजी का वीडियो शूट कराकर इसे वायरल भी किया।वीडियो वायरल होते ही रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में गुढ़ थानाप्रभारी शैल यादव के मार्गदर्शन में गुढ़ पुलिस ने स्टंटबाज युवको के खिलाफ धारा 279 ताहि के तहत मुकदमा कायम कर दो युवक अजीत विश्वकर्मा पिता राजकरन विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष व सुजीत विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी उमरी थाना बिछिया रीवा को गिरफ्तार किया।इसके साथ ही आरोपी युवको के पास से दो यमहा मोटर साइकिल MP17 MS6392 (R15) व MP17NC6786(R15) जब्त किया है।इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक शैल यादव,सउनि दशरथ सिंह,सउनि सुरेश साकेत,प्र.आ. सत्यदेव पांडेय,प्र.आ.राकेश वर्मा,आ.जयवीर सिंह,आ.सरोवर हालदार की भूमिका सराहनीय रही।
Home विन्ध्य प्रदेश Sidhi Sidhi News: फिल्मी स्टाइल में बाइक स्टंट करना युवको को पड़ा भारी,पुलिस ने निकाली हेकड़ी