नगर पालिका परिषद सीधी में लाइनमैन के पद पर सेवारत कर्मचारी रामकुमार कोल की सेवाकाल में मृत्यु के कारण, म.प्र.शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु निर्धारित शर्तो एवं प्रावधानों के तहत उनके आश्रित पुत्र राधे कोल को नगर पालिका परिषद, सीधी अध्यक्ष कोमल वर्मा के द्वारा कार्यालय में रिक्त सुरक्षागार्ड के पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया, एवं अध्यक्ष कोमल वर्मा द्वारा नवनियुक्त कर्मचारी राधे कोल को पूरी मेहनत, ईमानदारी एवं लगन के साथ कार्यालय द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन किए जाने हेतु प्रेरित किया। उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद सीधी के लोक निर्माण विभाग समिति के सभापति आनन्द बहादुर सिंह, पूर्व पार्षद गेंदलाल कोल, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद वर्मा एवं अधिवक्ता मनोज सिंह सहित नपा के उपयंत्री अशोक मिश्रा, स्थापना प्रभारी सनत द्विवेदी उपस्थित रहे।







Total Users : 13156
Total views : 32004