सीधी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई.जे. गुप्ता ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर संजय गांधी महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जैसा कि माना जाता है कि रक्तदान महादान है क्योंकि रक्तदान से लोगों को नई जिंदगी मिलती है और रक्तदाता के इस सराहनीय कार्य को हमेशा याद रखता है। रक्तदान से न तो शरीर में बीमारी आती है न शरीर कमजोर पड़ता है, और न ही एच.आई.व्ही. होने का खतरा होता है। रक्तदान करने से ह्नदयाघात होने की संभावनाऐं कम होती हैं, क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है। वजन कम करने में मदद मिलती है, शरीर में नये ब्लड सेल्स बनने के कारण तंदुरूस्ती आती है। लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है, आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, कैंसर का खतरा कम रहता है, इसलिये जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करें। किसी की जिंदगी बचाकर हम एक नेक कार्य करते हैं।







Total Users : 13156
Total views : 32004