सीधी जिले में शनिवार को फूड प्वाइजनिंग के कारण 80 लोगों के बिमार होने का मामला सामने आया ।बताया जा रहा है की सभी लोगों ने मकर संक्रांति मेले के दौरान चाट और पानीपुरी खाई थी। मामले मे अधिकारियों ने बताया कि मेले मे पानीपुरी खाने के 1-2 घंटे बाद ही लोग बीमार होना शुरू हो गए और कुछ लोग तो तो बेहोश भी हो गए। बीमार लोगों को इलाज रामपुर नैकिन और चुरहट अस्पतालों में लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पूरी घटना रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत खेड़ा में सोन नदी के पास लगे संक्रांति के मेले की है ।जहां पर शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे जहां उन्होंने मेले में लगी, दुकानों से चाट-पानी पुरी खाई। जिसके बाद लोग बीमार होने लगे।







Total Users : 13156
Total views : 32004