सीधी जिले में शनिवार को फूड प्वाइजनिंग के कारण 80 लोगों के बिमार होने का मामला सामने आया ।बताया जा रहा है की सभी लोगों ने मकर संक्रांति मेले के दौरान चाट और पानीपुरी खाई थी। मामले मे अधिकारियों ने बताया कि मेले मे पानीपुरी खाने के 1-2 घंटे बाद ही लोग बीमार होना शुरू हो गए और कुछ लोग तो तो बेहोश भी हो गए। बीमार लोगों को इलाज रामपुर नैकिन और चुरहट अस्पतालों में लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पूरी घटना रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत खेड़ा में सोन नदी के पास लगे संक्रांति के मेले की है ।जहां पर शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे जहां उन्होंने मेले में लगी, दुकानों से चाट-पानी पुरी खाई। जिसके बाद लोग बीमार होने लगे।
बीमार लोगों को परिजनों द्वारा रामपुर नैकिन में भर्ती कराया, लेकिन संख्या इतनी ज्यादा थी कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए।जिसके बाद कुछ लोगों को इलाज के लिये चुरहट भेज दिया गया । कलेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि, डॉक्टरों की टीमों को जानकारी मिलने के बाद रामपुर नैकिन और चुरहट भेजा गया। उन्होंने बताया कि महेश घाट मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।” अन्य अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों ने वहां ‘चाट’ और ‘पानीपुरी’ का सेवन किया था।