सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पड़खुरी के बरमबाबा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, की बाइक और हेलमेट के परखच्चे उड़ गए।बाईक चालक के सिर में गंभीर चोट लगने की बजह से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के उपरांत बस चालक बस लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है। बाइक का वाहन क्रमांक एमपी 53 एमई 9366 है।







Total Users : 13152
Total views : 31999