SIDHI : प्राथमिक शिक्षक पद पर भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के लिए समिति गठित, जिला शिक्षा अधिकारी होंगे समिति के अध्यक्ष

0
65

सीधी प्राथमिक शिक्षक पद पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन करने हेतु दिनांक 12 जनवरी से 19 जनवरी 2023 को नियत किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. प्रेमलाल मिश्रा ने आदेश जारी कर सत्यापन हेतु समिति का गठन कर सत्यापन केन्द्र शा.उ.मा.वि. सीधी खुर्द में 12 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक उपस्थित होकर सत्यापन कार्य सम्पादित करेंगे।

जारी आदेशानुसार डाॅ. प्रेमलाल मिश्रा डीईओ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी सत्यापन समिति के अध्यक्ष होंगें। इसी प्रकार शम्भूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-1, डाॅ. सुजीत कुमार मिश्र ए.पी.सी. कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, देवेन्द्र तिवारी सहा. समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, प्रकाश सिंह मा. शिक्षक शा. हाईस्कूल जमुनिहा एवं के.एस.दुबे सहा. शिक्षक शा.उ.मा.वि. सीधी खुर्द सत्यापन समिति के सदस्य होंगें तथा प्रवीण कुमार शुक्ला सहायक ग्रेड-3 कार्यालय वि.ख. शिक्षा अधिकारी सीधी लिपिकीय कार्य, विपिन कुमार तिवारी कम्प्यूटर आपरेटर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी कम्प्यूटर कार्य एवं सत्यापन केन्द्र के भृत्य शा.उ.मा.वि. सीधी खुर्द होंगे।

image 159

समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि समिति के पास कम्प्यूटर, प्रिन्टर एवं आवश्यक स्टेशनरी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक समिति के पास भर्ती से संबंधित विज्ञापन, निर्देशिका, नियम, अर्हता इत्यादि से संबंधित अभिलेखों की प्रति उपलब्ध रहे तथा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व भर्ती से संबंधित नियम निर्देशों का ठीक से अध्ययन कर लेवें। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत अभिलेखों के सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार के अवकाश की पात्रता नहीं होगी तथा आकस्मिक स्थिति में संभागीय संयुक्त संचालक की सहमति से अवकाश स्वीकृत किया जावेगा। संबंधित समिति निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here