सीधी मे बीते दिन हालती बस मे अचानक आग लग गई, जिसके बाद चंद ही पालो मे पूरी बस जलकर खाक हो गई। पूरा मामला सीधी जिले के मड़रिया बाईपास की है, जहां बाईपास चौराहे के पास पक्षीराज की बस क्रमांक एमपी 18 पी 9699 मे अचानक आग लग गई, जिसके बाद बस बुरी तरह जलकर, खाक हो गई, हादसे मे अच्छी बात यह रही की बस मे कोई यात्री सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा उस व्यक्त हुआ जब बस नंबर लेने के लिये सीधी से व्योहारी जा रही थी तभी मड़रिया बाईपास चौराहे के पास बस मे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।बस को जलता देख ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।







Total Users : 13156
Total views : 32004