सीधी के कुसमी थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम रूदा के भदौरा में देर रात्रि आगजनी की घटना से पूरा गांव दहल गया। गौशाला में आग लगने से कई मवेशियों की मौत तो वहीं 7 मवेशी गंभीर रूप से झुलस गये।
बता दे की भदौरा में महादेव सिहं के गौशाला में देर रात्रि आग लग गई जिससे गौशाला के अंदर बधे पालतू मवेशी भैस पड़वा बैल आग की लपटों से झुलसने लगे। किसी तरह से कुछ मवेशी झुलसते हुए बाहर निकल गए, और कई मवेशी जल गए। घटना से किसान को काफी क्षति हई है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस भीषण आग में तीन मवेशियों की जलकर मौत, वहीं 6 मवेशी घायल बताए जा रहे हैं। महादेव सिंह ने बताया कि गौशाला में अचानक आग लगी लेकिन अभी तक आग की बजह का पता नही चल पाया है । आग में एक गाय व 2 भैंस के बच्चे झुलस गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई।वहीं दो गाय, एक बछड़ा, तीन भैस व एक बैल गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी कुसमी पुलिस को होने पर कुसमी पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर दी है।
पोस्ट: अनुपम अनूप.






Total Users : 13156
Total views : 32004