SIDHI : आनन्द महोत्सव में सभी ने की हिस्सेदारी : कलेक्टर साकेत मालवीय

0
119

सीधी आज की इस भाग दौड़ की जीवन शैली में लोगों के लिए अपने और अपने परिवार के लिए समय निकालना एक चुनौतीपूर्ण काम बन गया है। लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें तरह-तरह की मानसिक तनाव और समस्याएं हो रही हैं। लोगों की जीवन में कुछ रोचक क्षण कुछ आनन्द के पल लाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा आनन्द विभाग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन आनन्द विभाग द्वारा विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। सीधी जिले में कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन में इस वर्ष 13 से 15 जनवरी तक कुर्वाह में सोन नदी के तट पर आनन्द महोत्सव का आयोजन किया गया।

image 293

आनन्द महोत्सव में एक अनूठी पहल करते हुए एडवेन्चर स्पोर्ट्स के तहत पैरा से लिंग, जिप लाइन तथा हाॅट एयर बलून की गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही तीरंदाजी, निशानेबाजी एवं घुड़सवारी की भी मेले में व्यवस्था की गई थी। सोन नदी में बोटिंग की सुविधा भी थी। सीधी जिला मुख्यालय के करीब होने के कारण कुर्वाह में तीन दिवस तक उत्सव का माहौल देखने को मिला। लोगों ने अपने परिवार के साथ कुछ आनन्द के क्षण व्यतीत किए। मेले में जनप्रतिनिधियों, न्यायिक अधिकारियों, अधिकारियों/कर्मचारियों, के साथ-साथ बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गों द्वारा सहभागिता की गई। मेले के दूसरे दिन दिव्यांग बच्चों का पैरा सेलिंग एवं जिप लाइन में सहभागिता एक अविस्मरणीय क्षण रहा।

image 294

मकर संक्रांति का पावन पर्व इस वर्ष जिले के लोगों के जीवन में एक आनन्द की अनुभूति लेकर आया और उम्मीद है कि इस पूरे वर्ष गन्ने, लाई और तिल के लड्डू की मिठास सब के जीवन में बनी रहेगी।

image 295

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here