Shubman Gill Surpasses Babar Azam ICC ODI Rankings आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने नंबर-1 बैटर का टैग हासिल कर लिया हैं। गिल ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया। आइए देखते हैं ताजा आईसीसी रैंकिंग।
Shubman Gill Surpasses Babar Azam ICC Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने नंबर-1 बैटर का टैग हासिल कर लिया हैं।
गिल ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया। गिल अब दुनिया में वनडे के नंबर-1 बैटर बन गए हैं, जबकि श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षणा ने मेंस वनडे बॉलिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई। उन्होंने पहली बार अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ दिया। आइए एक नजर डालते हैं ताजा आईसीसी रैंकिंग पर।
ICC Rankings Update: Shubman Gill बने वनडे रैकिंग के नंबर-1 बैटर
दरअसल, भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल के सिर आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर-1 बैटर का ताज सज चुका है। ये दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की। इस दौरान गिल ने बाबर आजम को पछाड़ दिया। इंग्लैंड दौरे से ही गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के बाद ही उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया।
बाबर आजम इस तरह दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उनके नाम 23 रेटिंग प्वाइंट है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर 45 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं। डेरिल मिचेल पांचवें स्थान और श्रीलंका के चरिथ असलंका 8 स्थान की छलांग लगाकर 8वें पायदान पर पहुंचे हैं। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 6 स्थान की छलांग लगाकर 15वें पायदान पर जगह बनाई।
ICC Men’s ODI Batting Rankings: टॉप-10 में चार भारतीय शुमार
आईसीसी मेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में टॉप-10 में चार भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। नंबर-1 पर शुभमन गिल ने 1 स्थान की छलांग लगाकर जगह बनाई। नंबर 3 पर रोहित शर्मा हैं, जबकि नंबर 6 पर विराट कोहली और नंबर 9 पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
महेश तीक्षणा बने ODI नंबर-1 बॉलर
श्रीलंका के महेश तीक्षणा एक स्थान के फायदे के साथ वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उनके पास 680 रेटिंग प्वाइंट हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़कर नंबर-1 का टैग हासिल किया। राशिद 669 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ज 662 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, भारत के कुलदीप यादव एक स्थान के सुधार के साथ और 652 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Shubman Gill ने बाबर से छीना नंबर-1 का ताज, Champions Trophy से पहले ICC Rankings में बड़ा बदलाव
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान